नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्री रेवड़ी कल्चर टिप्पणी पर एक बार फिर इशारों- इशारों में हमला किया है। सीएम केजरीवाल ने अपने ट्विटर पर वर्ल्ड इकोनामिक फोरम का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि अमीर देशों में शिक्षा फ्री है, लेकिन हमारे देश में फ्री शिक्षा को ये नेता फ्री की रेवड़ी कहते हैं। सीएम ने कहा कि ये देश अमीर इसलिए बने क्योंकि ये बच्चों को फ्री शिक्षा देते हैं। अगर हर भारतीय को अमीर बनाना है तो भारत के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा फ्री देनी ही होगी।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक संबोधन में जनता को मुख्त की सुविधाएं देने के कल्चर की आलोचना करते हुए कहा था कि जब टैक्स पेयर (Tax Payer) जब देखता है कि उससे वसूले गए रुपयों से मुफ्त की रेवड़ी बांटी जा रही है तो वह दुखी होता है। पीएम मोदी ने कहा कि अनेकों कर दाता मुझे खुलकर चिट्ठी लिख रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि एक बड़ा वर्ग रेवड़ी कल्चर से देश को मुक्ति दिलाने के लिए कमर कस रहा है।