छत्तीसगढ़

धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 900 से कम मरीज, एक्टिव केस भी 23 हजार से नीचे

नईदिल्ली I देश में कोरोना की रफ्तार बेहद कम हो गई है। मंगलवार को पिछले 24 घंटे में सबसे कम कोरोना के मामले दर्ज किए गए। दिवाली के एक दिन बाद यानी मंगलवार को 862 कोरोना के मामले दर्ज हुए। वहीं 1503 लोग ठीक भी हुए। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 22549 हो गई है। मंगलवार को पहली बार सबसे कम मामले दर्ज हुए।

सोमवार को 1334 मामले दर्ज किए गए। वहीं मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिला। मंगलवार को महज 862 कोविड-19 के मामले सामने आए। दो साल बाद बिना किसी रोक-टोक के दिवाली मनाई गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामले भी 23 हजार से नीचे आ गए हैं।

कुल मामले अब 44,644,938 हो गए हैं। देश में महामारी की शुरुआत से अब तक पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केस 22,549 है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, अब तक कुल 44,093,409 ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है। संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1.18 प्रतिशत है।