नईदिल्ली I सनी देओल 2024 के चुनाव लड़ने के मूड में नहीं है. वह अपनी लोकसभा में पिछले 2 साल से दिखाई भी नहीं दिए. सनी देओल की राजनीति में कम रुचि यहां की जनता के लिए निराश कर रही है. ऐसे में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पार्टी इस जगह पर किसी काबिल नेता की तलाश में जुट गई है. उनके सहयोगियों का कहना है कि वह ‘इस फील्ड को ब्लेज ऑफ ग्लोरी’ में छोड़ना चाहते हैं. कारण स्पष्ट है कि उनके स्टाफ को रात-दिन ओवरटाइम करना पड़ा रहा है.
उनका स्टाफ कई बड़े प्रोजेक्ट को क्षेत्र में पूरा करने में लगा हुआ है. इसमें 800 मीटर के कॉन्क्रीट ब्रिज जो कि गुरदासपुर के मुख्य इलाकों को दर्जनों गांव से जोड़ने का काम करेगा शामिल है. यह ब्रिज रावी नदी के ऊपर बनाया जा रहा है. इसकी कुल लागत 100 करोड़ रुपये है.
सुनील जाखड़ के नाम पर चर्चा
इसी बीच यह भी चर्चा की जा रही है कि पूर्व सांसद सुनील जाखड़ भी नोमिनेशन भर सकते हैं. एक सीनियर लीडर ने कहा, उनका लंबा अनुभव बतौर सांसद तब काम आयेगा जब लीडर्स यह डिसाइड करने बैठेंगे कि किसे मैदान में उतारा जाए. वह क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बखूबी जानते हैं. बतौर सांसद उन्होंने भारतीय रेलवे से समझौता किया. वह पठान कोट सिटी के रेलवे क्रॉसिंग के मुद्दे को लगभग निपटाने में कामयाब रहे थे. उनका इंट्रेस्ट तब खत्म हुआ जब वह 2019 में चुनाव हार गए. नहीं तो उलझी हुई समस्या का समाधान मिल जाता.
इन नामों पर भी मंथन
जाखड़ 2017 के उपचुनावों में सांसद चुने गए थे. पूर्व कादियान विधायक फतेह जंग बाजवा भी इस बीच एक पसंद हो सकते हैं. राजनेताओं का कहना है कि उन्होंने दिल्ली स्थित राजनेताओं के सामने बहुत अच्छी रिपोर्ट पेश की हुई है. उन्होंने कहा, ‘जब नाम तय किया जाएगा तो इस बात को भी ध्यान में रखा जाएगा कि इस लोकसभा में 9 में से 6 विधानसभा सीटें जाट सिखों के प्रभाव में हैं. इस वोट बैंक को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
इन बड़े नामों के अलावा पठानकोट में मौजूदा विधायक अश्विनी शर्मा और पूर्व मेयर अनिल वासुदेवा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. राजनीति विशेषज्ञ डॉक्टर शामरेंद्र शर्मा ने कहा, ‘अगर शर्मा को टिकट की लिस्ट में शामिल होना है तो उन्हें जाट-सिख के प्रभावों वाली जगहों पर भी पहुंच बनानी होगी. उन्हें जनता के बीच और ज्यादा पकड़ बनानी होगी. ‘ जिन्हें एक्टर विनोद खन्ना के संसदीय कार्यकाल के दौरान एडवाइजर के रूप में जाना जाता है.