छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : राज्योत्सव समापन में सोरेन बने मेहमान, मुख्यमंत्री बघेल बोले- कका जिंदा है, तीन दिन और चलेगा राज्योत्सव, आदिवासी कलाकारों का किया सम्मान

रायपुर I रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में राज्योत्सव और आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में मंच से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- कका अभी जिंदा है, राज्योत्सव का कार्यक्रम 3 दिन और चलेगा। इस घाेषणा के साथ बताया कि तीन दिन और सभी स्टॉल खुले रहेंगे, इससे सभी दुकानदारों को व्यवसाय का मौका मिलेगा साथ ही सभी नौकरी पेशा एवं अन्य नागरिक यहां खरीदारी कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा- मैं यहां आए सभी कलाकारों का एक बार फिर स्वागत करता हूं। 22 साल से स्थापना दिवस मना रहे हैं , साथ मे राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव मना रहे हैं ,इससे खुशी दोगुनी हो गयी है। शिल्प कला के स्टॉल में सबसे ज्यादा भीड़ हो रही है, ये हमारे कलाकारों का सम्मान है। छत्तीसगढ़ में लगातार पिछले 4 साल से सभी योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है। शिक्षा और संस्कृति में बहुत कार्य हुआ है। पूरी दुनिया मे आदिवासी नृत्य महोत्सव सिर्फ छत्तीसगढ़ में हो रहा है। आदिम संस्कृति सभी को जोड़ने का कार्य करती है। छत्तीसगढ़ के मंच के माध्यम से ये पूरा देश और दुनिया देख रही है

इससे पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे। गुरुवार की शाम वो राज्योत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। एयरपोर्ट पर उन्हें गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत लेने पहुंचे। गुलाब के फूलों का गुलदस्ता झारखंड के मुख्यमंत्री को भेंट किया गया।

एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सोरेन ने उन्हें ED के भेजे समन पर बात की। सोरेन ने कहा- अब देखिए हम लोग चोर उचक्के हैं क्या, या हत्यारें हैं ? क्या हमारी व्यवस्था नहीं है। आज इस महोत्सव में आमंत्रण मिला मैं रायपुर आया। हर चीज का शिष्टाचार और व्यवहारिक आचरण है, ये भी ध्यान रहना चाहिए। इतना ही संगीन गुनाह उनको लगता है तो समन क्यों, सीधे आकर अरेस्ट करें, ले जाना चाहिए , हमने मना नहीं किया। ये समन देकर योजना बद्ध तरीके से साजिश हो रही है। ये समन नहीं भाजपा के द्वारा उपयोग किया गया हथकंडा है।

तीन दिनों के बढ़ा मेला
राज्योत्सव के अवसर साइंस कॉलेज में चल रही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी तीन दिनों तक के लिए और बढ़ाई गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एलान किया कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के समापन समारोह हो रहा है मगर लोगो की मांग पर राज्योत्सव में लगाई विभागीय प्रदर्शनी, मेला और फूड जोन को आगामी 6 नवम्बर तक चलेगा।

राज्योत्सव और आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन एक साथ किया गया है। यहां गेंड़ी नृत्य का प्रदर्शन अनिल कुमार गढ़ेवाल टीम ने किया। छत्तीसगढ़ प्रथम पर्व हरेली के अवसर पर यह नृत्य किया जाता है। यह नृत्य रामायण काल से भी अधिक पुराना है। लोक श्रृंगार भारती के कलाकारों ने आज भी इसे संजो कर रखा है। हारमोनियम एवं मांदर की थाप पर गेंड़ी नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन किया गया।

क्या चल रहा झारखंड में
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED ने गुरुवार सुबह 11.30 बजे बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ऑफिस की ओर से कहा गया- हेमंत सोरेन अपनी व्यस्तता के कारण आज ED कार्यालय नहीं पहुंचे हैं। ED से हेमंत सोरेन ने पेश होने के लिए 3 सप्ताह का समय मांगा है। झारखंड के भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम रघुवर दास ने इस साल 10 फरवरी को सीएम हेमंत सोरेन पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने डॉक्यूमेंट्स दिखाते हुए दावा किया कि हेमंत ने अनगड़ा में अपने नाम से पत्थर खदान की लीज ली है और चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में यह जानकारी छिपाई है। इसी मामले में सियासी बवाल मचा हुआ है।

आदिवासी नृत्य समारोह और राज्योत्सव में पुरस्कारों की घोषणा

  • फसल कटाई श्रेणी
  • तीसरा स्थान – हिमाचल प्रदेश के गद्दी नृत्य को
  • द्वितीय स्थान – ओड़िसा के ढेंगसा नृत्य को
  • प्रथम स्थान – छत्तीसगढ़ के कर्मा नृत्य को
  • विवाह संस्कार एवं अन्य श्रेणी
  • तीसरा स्थान – झारखंड को
  • द्वितीय स्थान – ओड़िसा को
  • प्रथम स्थान – सिक्किम को
  • विशेष ज्यूरी सांत्वना पुरस्कार – असम
  • विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी में पुरस्कारों की घोषणा
  • तीसरा स्थान -वन विभाग को
  • दूसरा स्थान – ऊर्जा विभाग
  • प्रथम स्थान – कृषि विभाग
  • सार्वजनिक उपक्रम श्रेणी में पुरस्कारों की घोषणा
  • तीसरा स्थान – एनटीपीसी
  • दूसरा स्थान – एनएमडीसी
  • पहला पुरस्कार – बालको