छत्तीसगढ़

विराट कोहली ने 100 प्रतिशत फेक फील्डिंग की, आकाश चोपड़ा ने कही बड़ी बात

नईदिल्ली I टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली बल्ले से अपना विक्राल रूप दिखा चुके हैं. हर मुकाबले में उनके बल्ले से रनों की बरसात हो रही है . हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद से वह एक नए विवाद में फंस गए हैं. बांग्लादेशी बल्लेबाज नुरुल हसन ने कोहली पर आरोप लगाया था कि वह कि यह स्टार खिलाड़ी मैच के दौरान फेक फील्डिंग कर रहा था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपना फैसला सुनाया है.

आकाश चोपड़ा ने पहले तो ट्विटर पर फैंस को फेक फील्डिंग के नियम बताए. इसके बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इस पूरे मुद्दे पर अपनी राय रखी. उनका कहना है कि विराट कोहली ने फेक फील्डिंग की थी लेकिन उनको सजा देना अंपायर का काम है. अगर वह कोहली को पकड़ ही नहीं पाए तो बाकी बहस का कोई मतलब ही नहीं है.

कोहली ने की थी फेक फील्डिंग

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘वो फेक फील्डिंग थी, 100 प्रतिशत थी, वो जो थ्रो मारने की कोशिश कर रहे थे अगर वो अगर अंपायर ने देखा होता तो भारत पर पांच रन की पेनल्टी लगती है. खैर चोरी वहीं जो पकड़ी न जाए. किसी ने नोटिस नहीं किया. अब किया ही जाए जब चिड़िया चुग गई खेत.’

अंपायर बिना चेतावनी दिए सुना सकता है सजा

आकाश चोपड़ा ने इसी मुद्दे को लेकर ट्वीट किया था और पूछा था कि क्या यह फेक फील्डिंग है? किसी फैन ने जवाब देते हुए यह कहा कि अंपायर पहले चेतावनी देता है. इसके बाद आकाश चोपड़ा ने फैन को जवाब देते हुए नियम समझाएं. उन्होंने इस ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘यह सही नहीं है. यह अंपायरों पर निर्भर करता है कि क्या वह इसे फेक फील्डिंग मानते हैं और फील्डिंग करने वाली टीम पर पांच रनों की पेनल्टी लगाते हैं. उसके बाद क्या वह इस गेंद को डेड बॉल घोषित करते हैं. पहली बार ही ऐसा करने पर सजा मिलती है, आईसीसी नियम में यह कहीं नहीं लिखा है कि पहले चेतावनी दी जाती है और उसके बाद ही सजा दी जाती है.’