छत्तीसगढ़

देश में फिर कम हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 937 नए केस; सक्रिय मरीज भी घटे

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 937 केस दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के मामलों की संख्या 937 रही। कोरोना के कुल मामलें बढ़कर 4,46,61,516 हो गई है । वहीं सक्रिय मामले घटकर 14,515 हो गए।

सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि केरल में सात मौतों सहित नौ और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 5,30,509 हो गई है I

24 घंटे में सक्रिय केस में 324 की गिरावट

24 घंटे में सक्रिय केस में 324 की गिरावट आई है। अब यह कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.78 प्रतिशत हो गई है।बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,16,492 हो गई, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।

219.73 के करोड़ से ज्यादा लगी वैक्सीन

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 219.73 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

भारत का COVID-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया।