छत्तीसगढ़

Ind vs NZ: अर्शदीप सिंह के ओवर में तीन गेंदों पर गिरे तीन विकेट, टीम हैट्रिक लेकर किया कमाल

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से हरा दिया। इस सीरीज का तीसरा मैच बारिश की वजह से डकवर्थ-लुईस नियम के हिसाब से टाई रहा और फिर दूसरे मैच में मिली जीत के आधार पर टीम इंडिया को सीरीज में जीत मिल गई। हार्दिक पांड्या भारत के दूसरे ऐसे कप्तान बने जिन्होंने न्यूजीलैंड को उसकी ही धरती पर टी20 सीरीज में हराया। हार्दिक पांड्या से पहले ये कमाल टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में की थी।

तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर आलआउट हो गई और इस टीम को इस स्कोर पर आउट करने में भारतीय तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और मो. सिराज की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने 4-4 विकेट हासिल किए। वहीं हर्षल पटेल को एक सफलता मिली। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बनाए और फिर बारिश शुरू हो गई और मैच को टाई घोषित (डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर) कर दिया गया।

अर्शदीप सिंह ने ली टीम हैट्रिक

तीसरे मैच में अर्शदीप सिंह ने शुरुआत ओवर्स में तो रन लुटाए, लेकिन बाद में उन्होंने कमाल की वापसी की। अर्शदीप सिंह ने अपने स्पैल के चौथे ओवर और पहली पारी के 19वें ओवर में हैट्रिक विकेट लेने से चूक गए, लेकिन टीम हैट्रिक जरूर ली। 19वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने डेरिल मिचेल को 10 रन पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया तो वहीं दूसरी गेंद पर उन्होंने ईश सोढ़ी को गोल्डन डक पर क्लीन बोल्ड कर दिया। तीसरी गेंद पर वो हैट्रिक के करीब थे, लेकिन एडम मिलने गोल्डन डक पर रन आउट हो गए और वो हैट्रिक लेने से चूक गए, लेकिन टीम हैट्रिक जरूर पूरी कर ली।

इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं मो. सिराज ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसने अलावा हर्षल पटेल ने एक विकेट लिया यानी इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कुल 9 विकेट हासिल किए जबकि कीवी टीम के एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। मो. सिराज को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया। इस टी20 सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सिराज ने लिए और उन्होंने 2 मैचों में 6 विकेट चटकाए जबकि विकेट लेने के मामले में अर्शदीप सिंह दूसरे नंबर पर रहे और उन्होंने 2 मैचों में कुल 4 विकेट हासिल किए।