छत्तीसगढ़

भारत में 24 घंटों के अंदर आए कोरोना के 360 नए मामले, 5 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 360 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान पांच लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 70 हजार 075 (4,46,70,075) हो गई है।

पिछले 24 घंटों में केरल में हुई चार मौतों और हरियाणा में एक मौत की रिपोर्ट सहित पिछले 24 घंटों में पांच लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 596 (5,30,596) हो गई है। इन आंकड़ों को आज सुबह 8 बजे अपडेट किया गया है।

कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोरोना के मामलों में 163 मामलों की कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार भारत में कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है।

कोरोना की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत

कोरोना महामारी से उबरने (ठीक होने) वालों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 33 हजार 433 (4,41,33,433) हो गई है। कोरोना की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोरोना के टीके की 219.87 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

देश में इस तरह बढ़े कोरोना के मामले

देश में किस तरह कोरोना के मामले बढ़े इस पर बात करें तो 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का कोरोना के मामलों का आंकड़ा पार हुआ था। यह 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चली गई थी। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार हो गए थे।

भारत ने पिछले साल 4 मई 2021 को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ कोरोना के मामलों को पार किया था। कोरोना के मामलों ने इस साल 25 जनवरी को चार करोड़ का आंकड़ा पार किया था।