छत्तीसगढ़

अपनी आवाज़ और छवि को लेकर चिंतित अमिताभ बच्चन दिल्ली HC पहुंचे, जज सुनवाई के लिए तैयार

नई दिल्ली । अभिनय की दुनिया के बेताज बादशाह अमिताभ बच्चन ने नाम छवि और आवाज समेत अपनी अन्य विशेषताओं को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। हाई कोर्ट में दायर याचिका में अपने नाम, छवि, आवाज और व्यक्तित्व विशेषताओं की सुरक्षा की मांग करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने चिंता भी जताई है। कोर्ट में एक्टर की ओर से जाने-माने वकील हरीश साल्वे पेश होंगे और पक्ष रखेंगे। मामला न्यायमूर्ति नवीन चावला के समक्ष चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली हाई कोर्ट में दायर यायिका पर न्यायमूर्ति नवीन चावला की पीठ सुनवाई करेगी। इसकी तारीख का ऐलान जल्द ही किया जा सकती है। बता दें कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी आवाज के इस्तेमाल को लेकर पहले भी अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। 

हिंदी फिल्मों में अपने उम्दा अभिनय के जरिये कई नेशनल अवॉर्ड जीत चुके अमिताभ बच्चन फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। दरअसल, एक निजी टेलीविजन चैनल पर केबीसी वर्ष 2000 में शुरू हुआ था। अमिताभ बच्चन केबीसी के कुल 12 सीजन होस्ट किए हैं और अब संख्या के हिसाब से 14वां सीजन होस्टर कर रहे हैं। ये सभी सीजन सुपरहिट रहे हैं। बीच में एक सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था। इसके बाद लगातार केबीसी के सभी सीजन अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में गीत भी गा चुके हैं। लावारिस फिल्म में गाया ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है…’ काफी पॉपुलर हुआ था। इसके अलावा फिल्म ‘जादूगर’ का गाना ‘पड़ोसन अपनी मुर्गी को’ से अभिताभ ने सभी को अपनी आवाज का दीवाना बना दिया था। फिल्म नटवर लाल में अमिताभ बच्चन की आवाज में गाया गीत आज भी बच्चों को खूब भाता है। 

यहां पर बता दें कि वर्ष 2007 में अमिताभ बच्चन और जिया खान स्टारर फिल्म ‘निशब्द’ में भी ‘रोजाना जिये, रोजाना मरे’ गाने को भी बिग ने अपनी आवाज दी थी।