छत्तीसगढ़

कोरबाः महिला कर्मचारी गिरफ्तार, वर्कशॉप से सामान चोरी कर ले जाती थी घर, सिल्वर की सिल्ली और काफी संख्या में तांबा बरामद

कोरबा I कोरबा जिले में स्थित SECL के सेंट्रल वर्कशॉप में कार्यरत महिला कर्मचारी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला कर्मचारी इंद्रजीत कौर यहां फिटर के पद पर कार्यरत है। वह ड्यूटी के दौरान वर्कशॉप में रखे हुए तांबे की सिल्ली, कॉपर वायर को रोज चोरी कर बैग में भरकर घर ले जाती थी।

पुलिस को मुखबिर से इसकी सूचना मिली। इसके बाद टीम ने महिला कर्मचारी इंद्रजीत कौर के एसबीएस स्थित क्वार्टर पर दबिश दी, तो काफी मात्रा में तांबा और सिल्वर बरामद किया गया। ​​​​​​​मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रह्लाद राठौर ने बताया कि महिला कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जब्त माल की कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पति की मौत के बाद इंद्रजीत कौर को SECL के सेंट्रल वर्कशॉप में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। वह यहां कुछ सालों से फिटर का काम कर रही थी। इस मामले में मानिकपुर चौकी पुलिस ने SECL प्रबंधन को भी पत्र लिखने की भी बात कही है। सवाल यह भी उठता है कि सेंट्रल वर्कशॉप में एसईसीएल के सुरक्षाकर्मी काफी संख्या में तैनात हैं, उसके बावजूद यहां चोरी की वारदात को बड़ी ही आसानी से अंजाम दिया जा रहा था।

21 नवंबर को भी हुई थी सीएसईबी में चोरी

21 नवंबर को भी कोरबा जिले में स्थित CSEB के 200 मेगावाट पॉवर प्लांट में एक साथ लगभग 50 लोग चोरी करने पहुंच गए थे। इसके बाद अपने मन के मुताबिक अंदर से सामान छांटकर उसे चोरी करके ले गए थे। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। दर्री रोड स्थित बुधवारी इलाके में CSEB का पॉवर प्लांट था। मगर कुछ समय पहले यह बंद हो चुका है। प्लांट की सुरक्षा की जिम्मेदारी गार्ड की ही रहती है। प्लांट बंद हो जाने के कारण अंदर काफी सारा कबाड़ रखा है, जिसमें स्क्रैप, काफी सारा लोहा समेत लाखों रुपए का सामान शामिल है।