नईदिल्ली I तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा ने महाराष्ट्र के ठाणे में एक योग शिविर के दौरान महिलाओं के कपड़ों पर विवादास्पद टिप्पणी के लिए योग गुरु स्वामी रामदेव की आलोचना की. स्वामी रामदेव को एक योग शिविर में यह कहते सुना गया कि महिलाएं साड़ी, सलवार सूट और कुछ भी नहीं पहनने पर भी अच्छी लगती हैं. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज कसते हुए कहा कि अब उन्हें समझ में आया है कि पतांजलि बाबा क्यों रामलीला मैदान से महिलाओं के कपड़ों में भागे थे.
योग गुरु ने इशारा करते हुए कहा था “आप साड़ियों में अच्छे लगते हैं, आप अमृता जी की तरह सलवार सूट में अच्छे लगते हैं, और जब आप मेरी तरह कुछ भी नहीं पहनते हैं तो आप अच्छे लगते हैं …”
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने 2011 की घटना का जिक्र करते हुए रामदेव पर कटाक्ष किया जब योग गुरु को पुलिस ने नाटकीय तरीके से एक महिला की पोशाक में भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा था. लोकसभा सांसद ने ट्वीट किया, “अब मुझे पता चला कि पतंजलि बाबा रामलीला मैदान से महिलाओं के कपड़ों में क्यों भाग गए. उनका कहना है कि उन्हें साड़ी, सलवार और स्पष्ट रूप से उनके मस्तिष्क में एक स्ट्रैबिस्मस मिला जो उनके विचारों को इतना एकतरफा बना देता है.” बता दें कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस रामदेव के साथ बैठी थीं, जब योग गुरु ने यह टिप्पणी की. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे भी मौजूद थे.
स्वाति मालीवाल ने कहा- माफी मांगे बाबा रामदेव
रामदेव की टिप्पणी की निंदा करते हुए, दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को कहा कि योग गुरु-व्यवसायी को महिलाओं का अपमान करने वाली अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.मालीवाल ने ट्वीट किया, “महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के सामने महिलाओं पर स्वामी रामदेव की टिप्पणी अशोभनीय और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेवजी को इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए!”