छत्तीसगढ़

BCCI: राहुल द्रविड़-रोहित शर्मा से बात करेगा बीसीसीआई, अलग-अलग फॉर्मेट में कप्तानी को लेकर हो सकती है चर्चा

नईदिल्ली I बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को मुंबई में एक विशेष बैठक के लिए बुलाया है। बीसीसीआई के अधिकारी एक दिसंबर को बांग्लादेश रवाना होने से पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली के अलावा कप्तान-कोच की जोड़ी से मिलेंगे। कहा जा रहा है कि यह टी20 विश्व कप की समीक्षा बैठक है। इस दौरान अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच को लेकर भी बात हो सकती है। इस दौरान कुछ निवर्तमान चयनकर्ता भी उपस्थित रह सकते हैं। बीसीसीआई इस समय असमंजस में है। विराट कोहली को वनडे और टेस्ट कप्तानी से हटा दिया गया क्योंकि बोर्ड अलग-अलग कप्तान नहीं चाह रहा था। अब रोहित शर्मा की उम्र बढ़ने और 2024 टी20 विश्व कप की योजनाओं के लिए वह ऐसा करने पर मजबूर हो सकता है।

रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में कप्तान के तौर पर टिके रहेंगे। इन दो फॉर्मेट में उनके भविष्य को लेकर अगले साल के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप के बाद फैसला हो सकता है। टी20 में बीसीसीआई अलग कप्तान को लेकर विचार कर रहा है। टीम इंडिया को अगले साल वनडे विश्व कप से पहले कई द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा लेना है। बोर्ड इसलिए विकल्पों के बारे में सोच रहा है। बीसीसीआई इस संबंध में इंग्लैंड के नक्शेकदम पर चल सकता है। द्रविड़ टेस्ट और वनडे में कोच के रूप में बने रहेंगे। टी20 में नए कोच की नियुक्ति हो सकती है।

टी20 विश्व कप के बाद हार्दिक पांड्या टी20 में टीम की कमान संभाल रहे हैं। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया न्यूजीलैंड में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली। इस दौरान 1-0 से उसे जीत मिली। हार्दिक अभी नियमित कप्तान नहीं हैं, लेकिन वह रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए रेस में सबसे आगे हैं। उनके बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल के नाम की चर्चा है।