छत्तीसगढ़

जिन सेलेक्टर्स को BCCI ने निकाला, वो कर रहे वापसी की कोशिश, फिर ठोकी दावेदारी

नईदिल्ली I टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के खिताब जीतने से नाकाम रहने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी के प्रदर्शन को उम्मीद के मुताबिक नहीं समझा गया था. बोर्ड ने साथ ही नई चयन समिति के गठन के लिए इच्छुक पूर्व क्रिकेटरों से आवेदन भी मंगाए थे. जानकारी के मुताबिक, नई कमेटी के लिए काफी सारे आवेदन मिले हैं, जिसमें पिछली कमेटी के अध्यक्ष चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह भी शामिल हैं.

BCCI ने 18 नवंबर को सेलेक्शन कमेटी के सभी 5 सदस्यों के लिए आवेदनों का ऐलान किया था. इसके साथ ही साफ हो गया था कि पुरानी कमेटी का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा. इसके लिए बोर्ड ने 28 नवंबर तक की समयसीमा रखी थी. ये समयसीमा पूरी होने के बाद अब जो खबरें छनकर आ रही हैं, उसके मुताबिक, दर्जनों पूर्व क्रिकेटरों ने इसके लिए आवेदन किया है.

फिर लौटने की कोशिश में शर्मा-सिंह

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली कमेटी के चेयरमैन और पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा और उनके साथ कमेटी में रहे एक और तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह ने फिर से इस पद के लिए अपना दावा पेश किया है. हालांकि, चेतन शर्मा से ठीक पहले कुछ वक्त के लिए चेयरमैन रहे पूर्व स्पिनर सुनील जोशी और देबाशीष मोहंती ने फिर से अपना नाम नहीं डाला है. मोहंती का कार्यकाल खत्म होने की कगार पर ही था.

ये खिलाड़ी भी रेस में

इसी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पूर्व दिग्गज मीडियम पेसर वेंकटेश प्रसाद, डोडा गणेश, पूर्व स्टार विकेटकीपर नयन मोंगिया, बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह, निखिल चोपड़ा, शिवसुंदर दास, अजय रात्रा जैसे कई जाने-पहचाने और कुछ घरेलू क्रिकेट के बड़े नामों ने भी इस रेस में अपना नाम लिखवाया है. नई सेलेक्शन कमेटी का काम जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम के चयन से शुरू होगा.

CAC के गठन का इंतजार

BCCI की सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी में पांच जोन; सेंट्रल, नॉर्थ, वेस्ट, ईस्ट और साउथ; से एक-एक सदस्य चुना जाता है, जिसमें सबसे सीनियर को चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया जाता है. हालांकि, सेलेक्शन पैनल की नियुक्ति के लिए बोर्ड को एक नई क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) का गठन भी करना होगा, जिसे नए संविधान में अनिवार्य किया गया है. मौजूदा CAC में सिर्फ सुलक्षणा नाइक ही मौजूद हैं. ऐसे में या तो BCCI को नई कमेटी बनानी होगी, या इसमें बचे हुए दो सदस्यों की नियुक्ति करनी होगी.