छत्तीसगढ़

आइएएस और कोयला कारोबारियों पर ईडी का शिकंजा, नहीं मिल रही आरोपितों को जमानत

naidunia

रायपुर। कोयला परिवहन घोटाला मामले में ईडी की गिरफ्त में आकर पिछले एक महीने से अधिक समय से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद आइएएस समीर बिश्नोई,कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी,सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी की अग्रिम जमानत जिला कोर्ट से खारिज हो चुकी है। फिलहाल निचली अदालत जिला कोर्ट से चारों आरोपितों को राहत मिलने की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। लिहाजा बचाव पक्ष के वकील हाईकोर्ट में चारों के जमानत कराने की कोशिश में जुट गए हैं। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) चारों आरोपितों के जमानत को लेकर लगातार विरोध करते आ रहे हैं। ऐसे में चारों आरोपितों की ओर से अब हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन लगाने की तैयारी की जा रही है।