नईदिल्ली I भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस समय कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. इस टीम को बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार मिली है. शुरुआती दोनों मैच जीतकर बांग्लादेश ने सीरीज अपने नाम कर ली है और अब टीम इंडिया की कोशिश शनिवार को होने वाले तीसरे वनडे को जीत अपनी लाज बचाने की होगी, लेकिन इस मैच से पहले और दूसरे वनडे के बाद टीम इंडिया को झटका लग गया है. उसके तीन खिलाड़ी फाइनल मैच में नहीं खेलेंगे और इसमें कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है.
दूसरे मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात की पु्ष्टि की. द्रविड़ ने बताया कि रोहित तीसरे वनडे मैच में नहीं खेलेंगे और वह चोट के संबंध में एक्सपर्ट से सलाह लेने मुंबई जाएंगे. रोहित को मैच के दूसरे ओवर में ही अंगूठे में चोट लग गई थी. इसी कारण वह फील्डिंग नहीं कर पाए थे और बल्लेबाजी करने भी देरी से आए थे.
सीरीज खेलने पर भी संशय
वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस सीरीज में भी रोहित के हिस्सा लेने पर संशय है. द्रविड़ ने कहा, “रोहित निश्चित तौर पर अगला मैच नहीं खेलेंगे. वह मुंबई के लिए रवाना होंगे. एक्सपर्ट से सलाह लेंगे. फिर देखते हैं कि क्या होता है. वह टेस्ट सीरीज के लिए वापस आ पाते हैं या नहीं. मैं इसे लेकर पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता. कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.”
रोहित ने चोट के बाद भी बल्लेबाजी की थी और 28 गेंदों पर नाबाद 51 रन बना टीम को जीत दिलाने की कोशिश की थी. मैच के बाद उन्होंने अपनी चोट को लेकर कहा था कि चोट अच्छी नहीं है. उन्होंने हालांकि ये साफ कर दिया था कि ये फ्रेक्चर नहीं है.
दीपक चाहर और कुलदीप भी हुए बाहर
रोहित के अलावा भारत के दो तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन भी तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. चाहर को भी मैच में चोट लग गई थी. कुलदीप सेन ने पहला मैच खेला था लेकिन वह दूसरे वनडे मैच में नहीं खेले थे. मैच से पहले बीसीसीआई ने बताया था कि दूसरे मैच से पहले कुलदीप ने पीठ में समस्या की शिकायत की थी और इसलिए वे इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. द्रविड़ ने बताया कि चाहर और कुलदीप दोनों तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे. द्रविड़ ने कहा, “ये तीनों अगले मैच में हिस्सा नहीं लेंगे.”