नई दिल्ली। इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट 26 रन से जीतकर 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान टीम, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर निकल गई है। लेकिन मुल्तान टेस्ट के दौरान कुछ ऐसा घटा जिसके बाद विराट कोहली सुर्खियों में हैं।
दरअसल 2023 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के हाथों में और इससे पहले पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन है। बीसीसीआइ सचिव ने अक्टूबर में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया, पाकिस्तान नहीं जाएगी और एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जा सकता है।
इसके बाद पीसीबी ने प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि इसका प्रभाव 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के भारत जाने के अलाव भविष्य में आइसीसी के इवेंट पर भी पड़ेगा।
मुल्तान टेस्ट के दौरान फैंस ने रखी मांग
मुल्तान टेस्ट के दौरान भले ही पाकिस्तान की हार हुई, लेकिन टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली भी खूब चर्चा में रहे। दरअसल पाकिस्तान के फैंस के हाथ में विराट के सपोर्ट में पोस्टर नजर आया। पोस्टर में लिखा था किंग लव यू, एशिया कप खेलने पाकिस्तान आएं। एक अन्य यूवा फैंस के पास जो पोस्टर थे, उसमें लिखा था कि हमलोग बाबर से ज्यादा आपसे प्यार करेंगें।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने या न जाने के फैसले पर जब खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से बात की गई थी, तब उन्होंने इसे सुरक्षा संबंधी मामला बताया था। उन्होंने कहा था कि यह सरकार तय करेगी कि टीम इंडिया, पाकिस्तान जाएगी या नहीं।
बीसीसीआइ अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भी यही बात दोहराई थी। उन्होंने कहा था कि यह हमारा फैसला नहीं है। हम नहीं कह सकते कि हमारी टीम जाएगी या नहीं। हमें सरकार से इजाजत लेनी पड़ती है यदि हम कोई अन्य देश जाते हैं या फिर कोई अन्य देश यहां आता है। हमें सरकार के फैसले पर निर्भर रहना पड़ेगा।