छत्तीसगढ़

रमीज राजा ने तोड़ी हदें, कहा- पाकिस्तान से हार के बाद टीम इंडिया में तोड़फोड़ हुई

नईदिल्ली I रमीज राजा को जब से पीसीबी चेयरमैन पद से बर्खास्त किया गया है उनके तेवर कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान ऐसे बयान दे रहा है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. रमीज राजा ने अब दावा किया है कि पाकिस्तान से हार के बाद ही भारतीय टीम में तोड़फोड़ हुई है. रमीज राजा ने दावा किया कि पाकिस्तान की जीत बीसीसीआई को हजम नहीं हुई इसलिए उन्होंने अपने चीफ सेलेक्टर, सेलेक्शन कमेटी और कप्तान ही बदल डाला.

रमीज राजा ने कहा, ‘पाकिस्तान ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया. हमने एशिया कप का फाइनल खेला, भारत नहीं खेल पाया. भारत एक अरबों की डॉलर वाली इंडस्ट्री है जो हमसे पीछे रह गया. तोड़फोड़ हुई, उन्होंने अपना चीफ सेलेक्टर, सेलेक्शन कमेटी बदल दी. कप्तान बदल दिए क्योंकि उनको हजम नहीं हुआ कि पाकिस्तान उनसे कैसे आगे निकल गया.’

रमीज राजा बोले-मेरे साथ नाइंसाफी हुई

रमीज राजा ने कहा कि उनके साथ पाकिस्तान में नाइंसाफी हुई है. उन्होंने कहा, ‘मुझे निकालना कुछ इस तरह है जैसे फ्रांस ने फाइनल खेलने के बावजूद अपने पूरे बोर्ड को निकाल दिया.’ रमीज राजा ने ये भी दावा किया कि उन्होंने कप्तान बाबर आजम को मजबूत बनाया. रमीज राजा ने कहा, ‘मैंने टीम को एक रखने की पूरी कोशिश की. मैंने बाबर आजम को सशक्त बनाया. क्रिकेट उन बहुत कम स्पोर्ट्स में से एक है जहां कप्तानी जरूरी है. अगर आपका कप्तान मजबूत है तो नतीजे आपको मिलते हैं. और हमने नतीजे दिए हैं.’

रमीज राजा भारत को दिखा रहे हैं आंखें

बता दें रमीज राजा जब पीसीबी चेयरमैन थे तब भी वो बीसीसीआई को आंखें दिखा रहे थे. भारत ने जब एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया तो रमीज राजा ने धमकी दी कि पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगा. रमीज राजा अपने इस बयान के कुछ ही दिनों बाद बैकफुट पर भी आ गए.

हालांकि इन सब बयानबाजियों के बीच पीसीबी में तख्तापलट हो गया. रमीज राजा की जगह नजम सेठी ने ले ली और उनके सभी फैसलों को रोक भी दिया. रमीज राजा पर कई खिलाड़ियों ने आरोप लगाए कि वो सिर्फ अपनी चलाते थे. वहाब रियाज ने तो यहां तक दावा कर दिया कि रमीज राजा के जाने से पीसीबी के अधिकारी भी बहुत खुश हैं.