नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) को दूसरे टेस्ट मैच में 182 रनों से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज पर 2-0 से अजय बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना लगभग तय हो गया है। बता दें ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़कर कंगारू टीम की इस जीत में अहम योगदान दिया। उन्हें शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर हुंकार भरी और एक बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
डेविड वार्नर ने वनडे विश्व कप 2023 के लिए भरी हुंकार
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रही टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाज करते हुए 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा। उन्होंन अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़कर कंगारू टीम को एक मजबूत पकड़ दी। वहीं दूसरे टेस्ट मैच के बाद वॉर्नर काफी कॉन्फिडेंट नजर आए। इस दौरान उन्होंने अगले साल होने वनडे विश्व कप 2023 को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,मैं अगले साल के वनडे विश्व कप (भारत में 50 ओवरों का टूर्नामेंट) खेलने के लिए प्रतिबद्ध हूं, मैं खुद को फिट रखूंगा, कोशिश करूंगा और ज्यादा स्कोर करता रहूं, लेकिन टीम प्रबंधन मेरी पीठ थपथपाते हैं और कहते हैं कि समय आ गया है, तो मैं संन्यास लेने के लिए तैयार हूं”
David Warner को मिला जॉनी मुल्लाघ मेडल
डेविड वॉर्नर को 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने के बाद जॉनी मुल्लाघ मेडल से सम्मानित किया गया। आपको बता दें जॉनी मुलाग विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे। सन 1868 में मुलाग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था, जिसके बाद से उन्हीं के नाम पर इस मेडल का नाम रखा गया। इस मेडल की शुरुआत बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से ही हुई।
डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में जड़ा दोहरा शतक
बता दें डेविड वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले वर्ल्ड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था। उन्होंने 2021 में भारत के खिलाफ यह पारी खेली थी। यह तीसरा मौका है जब वॉर्नर ने 200 या उससे अधिक रन की पारी है। वॉर्नर ने 254 गेंदों का सामना करते हुए 200 रन पूरे किए, जिसमें 16 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 78.54 का रहा। साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे किए।