छत्तीसगढ़

कंझावला कांड: हादसा या हत्या? 200 सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज, परिवार का अकेला सहारा थी लड़की

नईदिल्ली I युवती की हादसे में मौत हुई या फिर साजिश के तहत हत्या की गई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद सड़क हादसे का मामला दर्ज किया है, लेकिन जिस तरह से युवती आरोपियों की कार में फंसकर 10 किलोमीटर तक घिसटते चली गई इससे साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने कंझावला के जिस कार्यक्रम से युवती आ रही थी, वहां से लेकर सुल्तानपुरी तक के 50 सीसीटीवी सहित करीब 200 जगहों की फुटेज कब्जे में ली है।

युवती की मां ने बेटी के साथ गलत काम कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस युवती और आरोपियों की कॉल डिटेल व सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाल रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपियों में से कोई युवती के संपर्क में तो नहीं था।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि घटना के समय युवती सामने से आ रही थी। गली संकरी होने से कार से टकराने के बाद युवती वहां नहीं दिखी। इस पर वह कार लेकर आगे बढ़ गए, लेकिन कुतुबगढ़ के पास कुछ आवाज आई तो उन्होंने कार रोकी। युवती कार के बगल वाली सीट की तरफ नीचे फंसी हुई थी। उन्होंने उसे निकाला और चले गए।

युवती ही परिवार का सहारा थी
पिता की मौत के बाद युवती की परिवार का खर्च उठा रही थी। वह छोटा मोटा इवेंट का काम करती थी। युवती के रिश्तेदार ने बताया कि मां की दोनों किडनी फेल है, वह चल भी नहीं पाती है। युवती पर ही छोटे भाईयों के देखरेख की जिम्मेदारी थी।

मां ने बताया कि ज्यादातर कार्यक्रम रात में होते थे। बेटी ने उसे देर रात ही घर आने की बात कही थी। जब वह घर नहीं पहुंची तो उन्होंने सुबह आठ बजे पुलिस को जानकारी दी। बेटी के साथ गलत काम करने के बाद हत्या की गई है।