छत्तीसगढ़

Kamal Haasan On Hey Ram: मैंने गांधी से माफी मांगने के लिए बनाई हे राम, वीडियो में बोले कमल हासन

नई दिल्ली। साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा में खास पहचान बनाने वाले अभिनेता कमल हासन एक राजनेता के इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जहां उन्होंने बताया कि उन्होंने महात्मा गांधी से माफी मांगने के लिए हे राम को बनाया था। कमल हासन ने हाल ही में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का इंटरव्यू किया था, जिसे उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

कमल हासन ने मांगी माफी

इस यूट्यूब वीडियो में की शुरुआत में कमल हासन कहते हैं, मैं अब गांधी जी के बारे में बहुत बात करता हूं, लेकिन मैं अपनी किशोरावस्था में गांधी की कट्टर आलोचक था। तब मेरे पिता ने मुझे सलाह दी की जरा इतिहास पढ़ों।  

वहीं, अभिनेता ने आगे कहा, जब मैं 24-25 साल का था, तब मैंने गांधी जी को खोजना शुरू किया और फिर हे राम फिल्म बनाई जोकि मेरी महात्मा गांधी से माफी थी। मैंने हे राम जैसी फिल्म बनाई, जिसमें मैंने एक समानांतर हत्यारे की भूमिका निभाई थी। मैं आज भी उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।  

यहां देखें वीडियो

आपको बता दें कि कमल हासन ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म हे राम में नाथूराम गोडसे की भूमिका निभाई थी, जबकि नसीरुद्दीन शाह ने महात्मा गांधी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म की कहानी गांधी जी की हत्या पर बेस्ड हैं। बता दें कि इस फिल्म में कमल हासन और नसीरुद्दीन शाह के अलावा शाहरुख खान ने भी अहम किरदार निभाया है।  

हे राम ने जीते पुरस्कार

जानकारी के अनुसार उनकी इस फिल्म ने 47वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में तीन अवार्ड अपने नाम किए थे और इस फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर में ऑफिशियल बनाया गया था, लेकिन हे राम को नॉमिनेट नहीं किया जा सका।  

कमल हासन का वर्कफ्रंट

बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने बीते साल रिलीज हुई लोकेश कनगराज की एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम से पर्दे पर वापसी की है। उनकी इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इसके अलावा वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 की तैयारियां में जुटे हुए है।