छत्तीसगढ़

बिलासपुर : 3 डिग्री लुढ़क कर 10.6 पर पहुंचा पारा, कोहरे में फंसी गोंडवाना व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18 घंटे लेट, इंटरसिटी भी समय से नहीं चल रही

बिलासपुर : ट्रेनों की लेट लतीफी से जनता परेशान हो गई है। पहले तो भारतीय रेलवे की व्यवस्था से परेशान थे अब सर्द मौसम में कोहरे की वजह से ट्रेनें घंटों अलग-अलग स्थानों पर खड़ी हाेकर घंटों विलंब से चल रही हैं। गोंडवाना एक्सप्रेस 18 घंटे विलंब से आई और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18 घंटे लेट से रविवार को तड़के 4 बजे बिलासपुर पहुंची, वहीं बिलासपुर जोन की कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस और बिलासपुर- इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस के लिए दो अतिरिक्त कोच की व्यवस्था करने के बाद भी ट्रेन घंटों विलंब से चल रही है।

मालगाड़ियों के लगातार परिचालन और सर्द मौसम में कोहरे की वजह से भारतीय रेलवे की व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई है। हर हाल में परेशानी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को हो रही है। कोहरा तो तीन चार दिन से ही है लेकिन मालगाड़ियों को पासिंग देने के लिए जिस तरह से यात्री ट्रेनों को रोक रोककर चलाया जा रहा है वह सही नहीं है।

इस मामले में रेलवे के अफसर कुछ भी बोलने से बचने लगे हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी रेलवे के अफसरों को नहीं दिख रही है। उनके लिए तो सब कुछ ठीक है। इ। मालगाड़ी से रेलवे को सबसे ज्यादा फायदा है इसलिए यात्री ट्रेनों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कोहरे की वजह से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अमृतसर से ही लेट से चली और रास्ते में और लेट होते-होते 18 घंटे लेट हो गई है।