छत्तीसगढ़

सचिन तेंदुलकर से विराट की तुलना नहीं कर सकते, गौतम गंभीर ने बताया कारण

नई दिल्ली। विराट कोहली ने साल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 87 गेंद पर 113 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने इस पारी के माध्यम से भारतीय सरजमीं पर शतक जमाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।

उनकी इस पारी की तारीफ सचिन तेंदुलकर से लेकर कई पूर्व क्रिकेटर ने की है। इतना ही नहीं फैंस अब उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले वक्त में वह सचिन से आगे निकल जाएंगे। वनडे में शतकों की बात करें तो वह अब सचिन के 49 शतक से 4 शतक दूर हैं।

लेकिन भारत के पूर्व बल्लेबाज और दो बार वर्ल्ड चैंपियन रहे गौतम गंभीर इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। उन्होंने कहा कि दो अलग-अलग वक्त के क्रिकेटरों की तुलना नहीं की जा सकती है।

गौतम गंभीर ने कहा “ईमानदारी से कहूं तो यह रिकॉर्ड की बात नहीं। विराट कोहली वनडे में सचिन से ज्यादा शतक भी बनाएंगे, लेकिन नियम बदल चुके हैं”

उन्होंने आगे कहा “आपको दो अलग-अलग वक्त के खिलाड़ियों की तुलना नहीं करनी चाहिए, यह सही नहीं है। पहले केवल 1 नई गेंद होती, लेकिन अब दो नई गेंद होती है और साथ ही 5 फील्डर भी 30 गज के दायरे में रहते हैं। लेकिन हां वह इस फॉर्मेट के मास्टर खिलाड़ी हैं और उन्होंने लंबे वक्त तक यह काम किया है।

कुछ हद तक गौतम गंभीर की बातें सही भी है, क्योंकि सचिन जिस वक्त में खेलते थे और अब के क्रिकेट में बहुत बदलाव आया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस बारे में पहले बात कर चुके हैं कि क्रिकेट में तेजी से बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि पहले 250 रन के स्कोर का फाइटिंग टोटल माना जाता था, जबकि अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।