छत्तीसगढ़

उसेन बोल्ट ने कभी एक सेकेंड में कमाए 8 करोड़, अब अकाउंट में 9 लाख रुपये भी नहीं!

नईदिल्ली I दुनिया के सबसे महान स्प्रिंटर उसेन बोल्ट को बहुत बड़ा झटका लगा है. खबरों के मुताबिक बोल्ट को करोड़ों का चूना लगा है. उसेन बोल्ट के अकाउंट से 12.7 मिलियन डॉलर यानि 101 करोड़ रुपये गायब हो चुके हैं.

उसेन बोल्ट ने ये पैसा जमैका की प्राइवेट इन्वेस्टमेंट फर्म के अकाउंट में रखा था और अब रकम गायब हो चुकी है. बोल्ट के वकीलों ने इसकी पुष्टि की है. बोल्ट का अकाउंट किंग्स्टन, जमैका स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड में है और अब उसमें महज 12 हजार डॉलर ही बचे हैं.

जमैका का फाइनेंशियल सर्विस कमिशन इस मामले की जांच में जुट गया है. बोल्ट ने 10 दिनों में अपना सारा पैसा वापस मांगा है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो इन्वेस्टमेंट फर्म पर धोखेबाजी का केस चलना तय है.

बता दें उसेन बोल्ट ने ओलिंपिक में 8 गोल्ड मेडल जीते हैं. साल 2018 में बोल्ट सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले एथलीट्स की लिस्ट में 45वें नंबर पर थे. उनकी सैलरी 1 मिलियन डॉलर थी. वहीं 30 मिलियन डॉलर वो एंडॉर्समेंट से कमाते थे.

उसेन बोल्ट ने 3 ओलिंपिक में हिस्सा लिया, इस दौरान उन्होंने 8 गोल्ड मेडल जीते और इन 8 जीतों में वो 115 सेकेंड ही दौड़े. बता दें 8 ओलिंपिक गोल्ड हासिल करने पर उनकी इनामी राशि 119 मिलियन डॉलर रही. मतलब प्रति सेकेंड इस खिलाड़ी ने 10 लाख डॉलर (8 करोड़ रुपये) कमाए.