नईदिल्ली I ट्विटर के नए सरताज एलन मस्क ने जब से कंपनी की जिम्मेदारी संभाली है, तब से ट्विटर की साइट पर कई बदलाव देखने को मिले हैं. फिर वो चाहे ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन हो या कोई और नया फीचर. अब उन्होंने ऐसा नया ट्रांसलेट फीचर लाने का ऐलान किया है जो दूसरे देशों और संस्कृतियों के मजेदार ट्वीट को पढ़ना आसान बनाएगा.
एलन मस्क ने ट्विटर पर ही बताया कि आने वाले महीनों में ट्विटर दूसरे देशों और संस्कृतियों के ट्वीट ट्रांसलेट करेगा और उनकी रिकमेंडेशन भी भेजेगा.
जापानी ट्वीट्स के मुरीद एलन मस्क
इस नए फीचर के बारे में बताते हुए एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर पर हर दिन अलग-अलग देशों में बड़े शानदार ट्वीट देखने को मिलते हैं, खासकर के जापानी भाषा में. ट्विटर ऐसे ट्वीट को रिकमेंड करने से पहले ही उन्हें ट्रांसलेट करेगा.
लेकर आए ये नए फीचर्स भी
एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालने के बाद कई और नए फीचर्स को ट्विटर में जोड़ने की बात कही है. जैसे रिकॉमेंडेड वर्सेस फॉलोड Tweets के बीच मूव करने के लिए स्वाइप लेफ्ट/राइट का ऑप्शन लाना. ये एक एक बड़े User Interface ओवरहाल का हिस्सा है.
इसके अलावा कंपनी ने लॉन्ग फॉर्म ट्वीट्स शुरू करने की भी योजना बनाई है. वहीं बुकमार्क बटन भी ट्विटर का फीचर बनने वाला है. इसके अलावा ट्विटर ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए एंड्रॉइड और आईओएस के प्लान भी जारी कर दिए हैं.
11 डॉलर का है ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन
हाल में ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर गूगल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन का प्लान पेश किया है. इसे ऐप्पल आईओएस यूजर्स के बराबर ही यानी 11 डॉलर मंथली रखा गया है. इसी के साथ कंपनी ने वेब यूजर्स के लिए एक सस्ता प्लान भी पेश किया है. वेब पर ट्विटर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स 84 डॉलर के सालाना पेमेंट पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.