नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बातचीत की।
उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली, केएल राहुल को टी-20 से बाहर करने वाली सभी अटकलों पर पूर्णविराम लगाया। राहुल द्रविड़ ने अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तानों को लेकर कहा कि उन्हें इस बारे मेम कुछ भी नहीं पता है।
दरअसल, साल 2022 में टी-20 विश्व कप में भारत के सेमीफाइनल मैच में बाहर हो जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे। विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के टी-20 करियर को लेकर लगातार कई सवाल खड़े किए जा रहे थे। इन तीनों बल्लेबाजों ने विश्व कप के बाद टी-20 मैच नहीं खेला था, तो कई दिग्गज और फैंस इनके करियर के खत्म होने का कयास लगा रहे थे।
इसके साथ ही अलग-अलग फॉर्मेटों में अलग-अलग कप्तान बनाए जाने पर टीम मैनेजमैंट की तरफ से कोई फैसला लिया जाएगा, इसका सभी को इंतजार था। लेकिन हाल ही में कोच राहुल द्रविड़ ने इन सभी बातों को खारिज कर दिया है। द्रविड़ से जब मीडिया कर्मियों ने इस बारे में सवाल किया, तो राहुल ने कहा, ”मुझे इसकी जानकारी नहीं है, आपको ये सवाल चयनकर्ताओं से पूछना चाहिए, लेकिन फिलहाल मुझे ऐसा नहीं लगता है।”
साथ ही द्रविड़ ने कहा कि ”टीम प्रबंधन चाहता है कि टीम का हर खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेले। लेकिन यह बहुत मुश्किल होता है। रणजी ट्रॉफी के नाकआउट दौर के दौरान ही बार्डर-गावस्कर ट्राफी होनी है। इसके पहले ऐसी टूर्नामेंट खेलना तैयारी के लिए अच्छा है। फिर भी हम कोशिश करेंगे कि जो भी बाहर हो वह इसमें जरूर खेले।”
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज क्यों नहीं खेलेंगे रोहित-विराट, द्रविड़ ने बताया
बता दें कि फरवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए टीम के खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। राहुल द्रविड़ ने बताया कि खिलाड़ियों को फ्रेश रखने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।