नईदिल्ली I हाल ही में 95वें अकादमी पुरस्कारों के नामांकनों का एलान किया गया। इसमें एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आरआरआर’ के नाटू नाटू गाने को सर्वश्रेष्ठ मूल गाने की श्रेणी में नामांकित किया गया है। वहीं, विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित द कश्मीर फाइल्स, आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी, ऋषभ शेट्टी की कांतारा जैसी फिल्में ऑस्कर 2023 की रेस से बाहर हो गईं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर के लिए नामांकित न किए जाने पर और आरआरआर की सफलता पर अब अनुपम खेर ने चुप्पी तोड़ी है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने ‘आरआरआर’ और इसके गाने ‘नाटू नाटू’ की तारीफों के पुल बांधे। साथ ही उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर भी बात की। आरआरआर के नाटू नाटू गाने पर बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, ‘अगर ‘आरआरआर’ ने क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड जीता है, गोल्डन ग्लोब जीता है तो यह भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात है। हमें आखिर इसका जश्न मनाना चाहिए?’ अनुपम खेर ने आगे कहा, ‘मैं शायद पहला व्यक्ति था, जिसने गाने के ऑस्कर नॉमिनेशन पर ट्वीट किया, क्योंकि जिस गाने पर सभी डांस कर रहे हैं, मुझे भी वह बेहद पसंद है।’
द कश्मीर फाइल्स ऑस्कर की रेस में क्यों पीछे रह गई इस बारे में अनुपम खेर ने कहा, ‘निश्चित रूप से कश्मीर फाइल्स के साथ कुछ दिक्कत रही होगी।’ अनुपम खेर ने ‘आरआरआर’ को लेकर कहा कि अब तक वे (पश्चिमी दर्शक) जो भी फिल्में स्वीकार करते थे, वे भारतीयों की गरीबी के बारे में हुआ करती थीं। यह पहली बार है, जब कोई हिंदुस्तानी फिल्म और तेलुगु फिल्म भारतीय फिल्म सिनेमा की मुख्यधारा में आई है।
बता दें कि 24 जनवरी को ऑस्कर नामांकन के बाद अनुपम खेर ने ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को बधाई दी थी। एक्टर ने कहा था, ‘यह भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी खबर है। ऑरिजिनल इंडियन सिनेमा का एक गाना चुना गया है। मुझे उम्मीद है कि यह गाना इस केटैगरी में ऑस्कर जीतेगा।’ आपको बता दें कि नाटू नाटू के अलावा ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म और बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म केटैगरी के लिए नामांकित किया गया है। बात करें नाटू नाटू गाने की तो ऑस्कर में नामांकन से पहले एमएम कीरावानी द्वारा कंपोज किया गया यह गाना गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुका है।