छत्तीसगढ़

200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामला: पटियाला हाउस कोर्ट ने दी जैकलीन फर्नांडीज को दुबई जाने की इजाजत

नईदिल्ली I ठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी जैकलीन फर्नांडीज को बड़ी राहत मिली है। एक्ट्रेस ने एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए दुबई जाने की अनुमति कोर्ट से मांगी थी। कोर्ट ने एक्ट्रेस को इजाजत दे दी है। बता दें कि जैकलीन ने बीते बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में आवदेन दायर किया था। आज उस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें दुबई जाने की अनुमति दे दी है।

बता दें कि जैकलीन फर्नांडीज ने 27 से 30 जनवरी तक एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुबई यात्रा के लिए अदालत से अनुमति मांगी थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन के आवेदन पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था। अदालत ने जैकलीन द्वारा दायर आवेदन का जवाब देने के लिए ईडी को दो दिन का समय दिया था। आज मामले की सुनवाई होनी थी, जिसमें कोर्ट ने एक्ट्रेस को बड़ी राहत दी है।

गौरतलब है कि जैकलीन फर्नांडीज ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं। लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ओर से जैकलीन फर्नांडीज की जांच की जा रही है। ईडी कई बार एक्ट्रेस से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है।