रायपुर : गर्मी की छुट्टियों के दाैरान यानी मई जून के महीने में लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटें खाली नहीं मिलेंगी। यात्रियों ने अभी से सीट बुक करवा ली हैं। स्थिति है कि ज्यादातर बड़े रुट के लिए अभी अगर सीट बुक करवाना चाहें तो वेटिंग लिस्ट ही मिल रही है। कई ट्रेनों के लिए वेटिंग लिस्ट का आंकड़ा भी दो सौ के ऊपर जा रहा है। छुट्टियों में वेटिंग की स्थिति काे देखते हुए लोगों को कंफर्म बर्थ दिलवाने रेलवे ने अभी से प्लानिंग शुरू कर दी है।
अलग-अलग रूटों में करीब एक दर्जन समर स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। इसके साथ ही रुटीन की ट्रेनों में वेटिंग कम करने अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। रेल अफसरों के अनुसार स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने का नियम है। अनुमति वहीं से मिलती है।
टिकट के लिए मुख्य रिजर्वेशन कार्यालय में अभी भी सुबह से रात 8 बजे तक तीनों काउंटरों पर लंबी कतार लग रही है। इनमें ज्यादातर लोग गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने टिकट बुक करा रहे हैं। सबसे ज्यादा वाराणसी, मुंबई, दिल्ली, भोपाल और बिहार जैसे शहरों में जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। मार्च में होली है इस दौरान बड़ी संख्या में लोग त्योहार मनाने गांव जाते हैं। इसी वजह से मार्च में भी यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। इसलिए यात्रियों के सामने विकल्प के तौर पर तत्काल कोटे की टिकटें रहेंगी, लेकिन इसमें भी मारामारी की स्थिति होगी।
इसी स्थिति की समीक्षा के बाद रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है। रायपुर स्टेशन में प्रत्येक वर्ष करीब 20-25 फीसदी तक यात्री बढ़ जाते हैं। पीक सीजन में यह आंकड़ा 50 फीसद पहुंच जाता है। बिलासपुर के सीनियर पीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि गर्मी की छुट्टी को देखते हुए रेलवे समर स्पेशल ट्रेन तथा कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच हर साल लगाता है भीड़ को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा, जिससे यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके।