छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : एक साथ 55 भेड़ों की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप, किसान का रो-रोकर बुरा हाल, कारण अज्ञात

दुर्ग । जिले मे धमधा थाना इलाके के करीब 15 किलोमीटर दूरी पर दारगांव के पास ठेंगाभाट गांव में एक किसान के उपर दुख का पहाड़ गिर गया। किसान रतन धनकर जब आज सुबह अपनी भेड़ों के देखने कोठा में गया तो वहां 55 भेड़ों को मृत अवस्था में पाया. भेड़ों को मृत अवस्था में देख रतन धनकर की पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं किसान का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

जानकारी के मुताबिक रतन धनकर के पास लगभग 130 भेड़ें थीं जिसमें से एक साथ 55 भेड़ों की मौत होना समझ से परे है। जानकारी यह भी है कि कोठे में तीन- चार भेड़ों में किसी धारदार हथियार के निशान दिख रहे हैं। जिन भेड़ों मे धारदार हथियार के निशान दिख रहे हैं, वे अभी भी जीवित हैं। हैरत की बात यह है कि जिन भेड़ों को खरोंच तक नहीं आया वे मृत अवस्था में पड़े मिले।

बहरहाल धम़धा पुलिस व पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। पशु विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मृत भेड़ो का पोस्टमार्टम किया जाएगा तभी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर मौत का कारण क्या है?