छत्तीसगढ़

बिहार में NIA की बड़ी कार्रवाई: PFI के राज्य सचिव के घर छापा, इंटर के छात्र समेत हिरासत में तीन संदिग्ध

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) । बिहार के मोतिहारी जिले में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। देश विरोधी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। एनआईए की तरफ से यह कार्रवाई पूर्वी चंपारण जिले के चकिया व मेहसी थानाक्षेत्र में की गई है। चकिया नगर परिषद क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन पीएफआइ के राज्य सचिव रेयाज के घर पर भी छापेमारी की गई। हालांकि, वह घर नहीं मिला। वहीं, उसके गांव कुअवा से इंटर के छात्र दानिश को पकड़ा गया है।

अबतक मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के इमाम पट्टी से अन्य दो संदिग्ध युवकों को भी पुलिस ने उठाया है। एनआईए और स्थानीय पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों को अलग-अलग थानों में रखा गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल कोई भी अधिकारी मामले में कुछ बताने से परहेज कर रहा है। एनआईए ने किस मामले में कार्रवाई की है, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।