नईदिल्ली : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं। एक्टर की अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी से कानूनी लड़ाई चल रही है। पारिवारिक झगड़े के बीच एक्टर कई बार अपने बच्चों और उनकी शिक्षा को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि उनके बच्चे दुबई में पढ़ रहे हैं। वह चाहते हैं कि बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए और वह दुबई वापस जाएं। वहीं, इस मामले में एक्टर की पत्नी आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी का बयान सामने आया है। उन्होंने बच्चों की कस्टडी को लेकर बात की है।
एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान वकील रिजवान सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अन्य सभी मामलों के साथ-साथ बच्चों की कस्टडी का फैसला भी कोर्ट करेगा। इस बीच बच्चे तब तक भारत में ही अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। एक्टर नवाजुद्दीन को सिर्फ एक प्रोवाइडर होने के आधार पर बच्चों की पूरी कस्टडी नहीं मिल सकती है।’
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हाउसहेल्प सपना की कहानी मीडिया के सामने लाने में भी रिजवान सिद्दीकी अहम कड़ी रहे। उन्होंने ही सबसे पहले यह जानकारी साझा की थी कि सपना वहां क्या फेस कर रही हैं। इसके अलावा रिजवान ने यह भी खुलासा किया कि आलिया सिद्दीकी आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। रिजवान सिद्दीकी ने अपने बयान में कहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों ने आलिया सिद्दीकी को घर से निकालने के लिए हर संभव कोशिश की।
इसके अलावा वकील रिजवान ने नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर आलिया को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों ने कई दिनों तक मेरी क्लाइंट को खाना भी नहीं दिया है। वह उन्हें सोने के लिए बिस्तर तक नहीं दे रहे हैं और ना ही नहाने के लिए बाथरूम दे रहे हैं। आलिया के कमरे में सीसीटीवी कैमरा तक लगवा दिया गया है। उनके कमरे के बाहर 24 घंटे बॉडीगार्ड तैनात रहते हैं। बता दें कि हाउसहेल्प ने जो आरोप लगाए, उन्हें नवाजुद्दीन खारिज कर चुके हैं।