छत्तीसगढ़

श्री मौनीबाबा पुण्य स्मरण समारोह पर मौनतीर्थ में होगा भक्त निवास का लोकार्पण, 9 मार्च को गंगाघाट पर आयोजन, संत सम्मेलन भी होगा

उज्जैन। ब्रह्मलीन, अखंड मौनव्रती श्री श्री मौनीबाबा महाराज का पुण्य स्मरण समारोह बाबादूज के दिन आराधना पर्व के रूप में 9 मार्च को गंगाघाट स्थित मौनतीर्थ पीठ में भक्तिभाव के साथ आयोजित होगा। इस अवसर पर मौनतीर्थ पीठाधीश्वर, अनंतश्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरी जी महाराज के सान्निध्य में श्री मौनतीर्थ भक्त निवास का लोकार्पण भी होगा।
पुण्य स्मरण समारोह के अंतर्गत प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम आरंभ होंगे। सदगुरुदेव श्री श्री मौनीबाबा की दिव्य प्रतिमा पर महाभिषेक होगा। समाधिपूजन के पश्चात पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम होगा, जिसमें दूर दूर से आए भक्त, श्रद्धालुजन और बाबा के शिष्य पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
भजनांजलि के बाद विशाल भंडारा
आराधना पर्व की कड़ी में 9 मार्च के दिन ही प्रातः 11.30 बजे से भक्तों द्वारा भजनांजलि के साथ पूज्य श्री श्री मौनीबाबा का स्मरण किया जाएगा। भजन गायक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे और गुरु अर्चना की जाएगी। पश्चात संत सम्मेलन और विशाल भंडारा आयोजित होगा, जिसमें श्रद्धालुजन भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे।