रायपुर: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बीजेपी नेता ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मकान देने के लिए प्रशासन को खत लिखा है। इसमें उन्होंने राहुल गांधी को घर बनवाने के लिए प्रशासन को सरकारी जमीन आवंटित करने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा है कि राहुल गांधी जैसे गरीब का पक्के मकान में रहने का सपना केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पीएम आवास योजना से पूरा हो सकता है।
बीजेपी नेता देवदास चतुर्वेदी का लिखा लेटर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देवदास ने पत्र में लिखा है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 24, 25 और 26 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए थे। वहां अधिवेशन के अंतिम दिन संबोधन में कहा कि मेरी उम्र 52 साल की है, उन्होंने विनम्रतापूर्वक यह भी स्वीकार किया कि मेरे पास पक्का मकान नहीं है, जिसमें मैं रह सकूं। इसलिए वे मांग करते हैं कि नवागढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के संबलपुर रोड में सरकारी जमीन में खसरा नंबर 659 है। उस जमीन में से 2.50 डिसमिल जमीन राहुल गांधी के नाम आवंटित कर दी जाए। ताकि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास का लाभ उन्हें मिल सके।
नवागढ में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के लिए नवागढ़ संबलपुर मार्ग में जमीन आवंटित करने की मांग की है। इसके लिए भाजपा नेता ने शनिवार को समर्थकों के साथ मिलकर एसडीएम उमाशंकर बांधे को ज्ञापन भी सौंपा।
बीजेपी ने ट्वीट तक कसा तंज
दूसरी ओर छत्तीसगढ बीजेपी ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि ‘छत्तीसगढ़ तो दानवीरों की भूमि है और जब राहुल गांधी असहाय होकर कहते हैं कि मेरे पास खुद का घर नहीं है, तो छत्तीसगढ़ की संवेदनशील जनता उन्हें जमीन दान करने आगे आई है।
कांग्रेस का पलटवार
मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा है कि भाजपा के पास मुद्दा नहीं है। बीजेपी नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। ये इसी तरह का फर्जीवाड़ा कर राजनीति में करना चाह रहे हैं। इन्हें जनता के बीच जाना चाहिए, रसोई गैस की आसमान छूती कीमत,देश मे बढ़ रही बेरोजगारी महंगाई, गिरती अर्थव्यवस्था पर चिंता करनी चाहिए। लेकिन ये क्षमता भाजपा नेताओं में नहीं है।