छत्तीसगढ़

फाइनल में पहुंची लाहौर कलंदर्स, बाबर आजम को शाहीन अफरीदी ने दूसरे क्वालीफायर मैच में पछाड़ा

नई दिल्ली: लाहौर कलंदर्स का सामना पेशावर जालमी के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के आठवें सीजन के दूसरे क्वालीफ़ायर में लाहौर में हुआ। इस मैच में लाहौर कलंदर्स को 4 विकेट से जीत मिली।

मैच में टॉस जीतकर पेशावर जाल्मी ने बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर टीम ने 20 ओवर में कुल 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके बाद 172 रनों का पीछा करते हुए लाहौर कलंदर्स ने लक्ष्य 7 गेंद शेष रहते ही हासिल किया और साथ ही फाइनल में अपनी एंट्री बना ली।

दरअसल, पेशावर जाल्मी की तरफ से लाहौर कलंदर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन मोहम्मद हारिस ने बनाए। उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 85 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें कुल 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 157.40 का रहा।

उनके अलावा  बाबर आजम ने 36 गेंदों पर 42 रनों की और भानुका राजापक्षा ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली। इस तरह 20 ओवर में पेशावर टीम 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना पाई। वहीं, लाहौर टीम की तरफ से जमन खान और राशिद खान ने 2-2 विकेट, जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने 1 विकेट चटकाया।

इस जीत के साथ ही लाहौर कलंदर्स ने टूर्नामेंट के फाइनल मैच में अपनी एंट्री कर ली। इससे पहले एलीमिनेटर राउंड के पहले मुकाबले में मुल्तान सुल्तान ने लाहौर कलंदर्स को 84 रनों से हराया था। अब 18 मार्च यानी आज मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच PSL की खिताबी भिड़त होगी।

इसके बाद 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर कलंदर्स ने 18.5 ओवर में ही लक्ष्य में हासिल किया और 4 विकेट से जीत दर्ज की। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज मिर्जा बेग ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली, जिसमें कुल 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा सैम बिलिंग्स ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली।