छत्तीसगढ़

बिलासपुर : शराब की बोतलों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, सड़क पर शराब को बहता देख ग्रामीणों की लगी भीड़

बिलासपुर। शराब से भरा ट्रक बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में जोरापारा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गाड़ी के पास मौजूद रही, ताकी शराब की लूटपाट ना हो सके।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली शराब दुकान के लिए वेलकम फैक्ट्री कोटा से शराब भरकर ड्राइवर परमेश्वर साहू ट्रक क्रमांक 6380 से लेकर जा रहा था। बिलासपुर जिला अन्तर्गत थाना तखतपुर मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम जोरापारा के पास ट्रक अनियंत्रित हो गया और बीच सड़क पर पलट गया। सड़क पर पलटे ट्रक के बारे में ग्रामीणों को जैसे ही पता चला कि इसमें शराब है,तो वहां इकट्ठे हो गए।

इससे पहले पुलिस को शराब से भरे ट्रक के पलटने की जानकारी 112 को दी गयी जहां संदीप कश्यप और स्टाफ मौके पर पहुंचे और आसपास खड़े ग्रामीणों को वहां से हटाया। जब ड्राइवर परमेश्वर से पूछताछ की तो बताया कि वह वेलकम फैक्ट्री से शराब भरकर मुंगेली शराब दुकान लेकर जा रहा था।

शराब बहती रही

ग्राम जोरा पारा के पास जब शराब से भरा ट्रक पलट गया तब ट्रक में रखी शराब की बोतलें आपस में टकरा जाने से टूट गईं जिसके बाद शराब ट्रक के बाहर बहने लगा था।