छत्तीसगढ़

भावुक हुए अनुपम खेर कहा-मुझे अकेला छोड़ कर जाने के लिए, जा तुझे माफ किया, सतीश कौशिक को याद कर कहा अलविदा मेरे दोस्त!

नईदिल्ली : अभिनेता सतीश कौशिक का 8 मार्च को गुरुग्राम में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके शव को मुंबई भेजे जाने से पहले पोस्टमार्टम किया गया था। सोमवार को उनके परिवार ने दिवंगत एक्टर-निर्देशक के लिए प्रार्थना सभा और पगड़ी समारोह का आयोजन किया है। इंडस्ट्री से उनके दोस्तों और शुभचिंतकों ने इस मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विद्या बालन, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री, डेविड धवन, जावेद अख्तर, बोनी कपूर और कई अन्य हस्तियों को कौशिक के घर पर देखा गया।

वहीं अब सतीश के जिगरी दोस्त और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने अब इस प्रार्थना सभा का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो स्लो मोशन है. जिसमें अनुपम दिवंगत एक्टर की तस्वीर के सामने फूल चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर काफी उदासी नजर आई। एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने दोस्त के लिए एक बार फिर इमोशनल नोट भी लिखा है।

वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, ‘जा!!! तुझे माफ किया! मुझे अकेला छोड़ कर जाने के लिए!! लोगों की हंसी में मैं तुम्हें जरूर ढूंढूंगा! लेकिन हर दिन हमारी दोस्ती की कमी खलेगी… अलविदा मेरे दोस्त…तेरा फेवरेट गाना लगाया है बैकग्राउंड में…तू भी क्या याद करेगा। बता दें कि वीडियो के बैकग्राउंड में ‘दो लफ्जों की है दिल की कहानी’ गाना चल रहा है। अनुपम के इस वीडियो को देखकर फैंस एक बार फिर भावुक हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘दोस्त हो तो ऐसा’। वहीं दूसरे ने यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इनके कैलेंडर वाले रोल को कभी नहीं भूल सकता’।

वहीं इससे पहले एक्टर के निधन पर अनुपम ने ये तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों हंसते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे थे। इसे शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा था, ‘जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है.. पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम..लाइफ तुम्हारे बिना सेम नहीं हो सकती सतीश..ओम् शांति’।