नई दिल्ली। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल अपने पुराने फॉर्मेट में लौट आया है और हर टीम को इस बार अपने घरेलू दर्शकों के बीच दमखम दिखाने का मौका मिलेगा। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट का आगाज 31 मार्च से होना है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस साल अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी को जीतने के इरादे से उतरेगी और सबकी निगाहें टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर रहने वाली हैं। आरसीबी फैन्स के बीच कोहली उनके सबसे चहिते खिलाड़ी हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए बैंगलोर के दर्शक कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। ऐसे में जब तीन साल बाद विराट चिन्नास्वामी के मैदान पर लौटे, तो फैन्स ने उनका जोरदार स्वागत किया।
फैन्स ने किया कोहली का जोरदार स्वागत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली चिन्नास्वामी के मैदान में एंट्री लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पूरे स्टेडियम में सिर्फ विराट कोहली के नाम का शोर सुनाई दे रहा है। कोहली वीडियो में अपने किट बैग के साथ आते हुए नजर आ रहे हैं।
शानदार फॉर्म में विराट कोहली
विराट कोहली क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में रंग में लौट चुके हैं। टी-20 फॉर्मेट की बात करें तो साल 2022 में कोहली के बल्ले से 20 मैचों में 138 के स्ट्राइक रेट से 781 रन निकले थे। इस दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक भी जमाया था। वहीं, वनडे में खेली पिछली 12 पारियों में विराट ने 554 रन कूटे हैं।
पहले मैच में मुंबई से भिड़ेगी आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को IPL 2023 के अपने पहले मुकाबले में 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से भिड़ना है। आरसीबी का प्रदर्शन पिछले सीजन दमदार रहा था और टीम दूसरे क्वालीफायर तक पहुंचने में सफल रही थी। हालांकि, टीम का पहली बार चैंपियन बनने का सपना एकबार फिर साकार नहीं हो सका था।