छत्तीसगढ़

कोरबा : पेड़ पर लटकी मिली कंप्यूटर ऑपरेटर की लाश, जिला पंचायत में था कार्यरत, घटना के समय कोई नहीं था घर पर

कोरबा । जिला पंचायत के एक कंप्यूटर ऑपरेटर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव रविवार को घर से कुछ ही दूरी पर जंगल में एक पेड़ से लटका मिला है। घटना के समय ऑपरेटर के घर में कोई नहीं था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आशंका है कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की है, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पाली बांधाखार निवासी जलेश्वर श्रीवास (32) जिला पंचायत में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर था। उसकी करीब एक साल पहले ही शादी हुई थी। इसके बाद अपनी पत्नी को लेकर रुद्र नगर में खुद के मकान पर रहता था। उसके मां-बाप और भाई गांव में ही रहते हैं। बताया जा रहा है कि जलेश्वर की पत्नी सुबह बुधवारी में अपने एक रिश्तेदार के घर गई हुई थी। जलेश्वर घर पर अकेला था। बस्ती से लगे जंगल की ओर कुछ लोग शाम को गए तो उन्होंने पेड़ से शव लटकता देखा।

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव की शिनाख्त कराई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज की मर्चक्यूरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है। सोमवार को शव की पंचनामा कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि जलेश्वर की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल मर्ग दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।