छत्तीसगढ़

धोनी ने फैन्स के लिए स्टेडियम की सीट को खुद किया पेंट, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

नईदिल्ली : क्रिकेट के सभी फैन्स को महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के मैदान पर देखने की बेसब्री होती है. अब एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं और इस बार धोनी फैन्स के लिए खुद स्टेडियम की सीट को पेंट भी कर रहे हैं. दरअसल, आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली है. इस सीजन का पहला मैच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा. इस मैच में धोनी करीब एक साल बाद मैदान पर नजर आएंगे, लेकिन फैन्स को उससे भी ज्यादा इंतजार चेन्नई सुपर किंग्स के दूसरे मैच का है, जो 3 अप्रैल को खेला जाएगा.

तीन अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके करीब तीन साल बाद अपने घरेलू मैदान चेन्नई में उतरेगी. कोरोना वायरस की वजह से पिछले तीन साल से चेन्नई में एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला गया है. धोनी का चेन्नई के मैदान, और वहां के फैन्स के साथ काफी भावनात्मक नाता है. धोनी खुद भी पिछले कई सालों से चेन्नई में खेलने का इंतजार कर रहे थे तो वहीं चेन्नई के फैन्स को भी अपने थाला को घरेलू मैदान में देखने की तलब थी. 3 अप्रैल को आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स अपने कप्तान धोनी की अगुवाई में लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ चेन्नई के चेपॉक मैदान पर उतरेगी.

धोनी अपनी टीम के साथ इस वक्त चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मौजूद हैं और आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें धोनी अपने फैन्स के लिए खुद स्टेडियम की सीटों को पेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में धोनी येलो सीट को येलो स्प्रे कलर से पेंट करते हुए साथी लोगों को बता रहे हैं कि, ये काम कर रहा है. आइए हम आपको धोनी का यह मजेदार वीडियो दिखाते हैं, जिसने सोशल मीडिया पर कहर मचाया हुआ हैं.