गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही विकास खंड के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने स्कूल शिक्षिका पर डंडे से सिर में पिटाई किए जाने का आरोप लगाया है। पिटाई से बच्चों के सिर पर सूजन आ गई। पिटाई से डरे बच्चों ने स्कूल जाने से मनाकर दिया है। परिजनों ने शिक्षिका पर कार्रवाई करने की मांग की है।
जिले के मरवाही विकास खंड के पथरीटोला गांव के प्राथमिक शाला स्कूल में प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका राम कुमारी पर प्राथमिक शाला के कक्षा दूसरी और तीसरी के बच्चों सिर पर डंडे से पिटाई करने का आरोप लगा है। पिटाई से बच्चों के सिर में कई जगह सूजन आ गई है। एक बच्ची को तो पिटाई से बुखार तक आ गया, शिक्षिका से मार खाने के बाद बच्चों ने अपने परिजनों से स्कूल में हुई पिटाई और उसके बाद आई सूजन की शिकायत की है। जिसके बाद पालकों ने पूरे मामले की शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी को फोन से शिकायत की है।
मामले में संकुल प्रभारी पूरे मामले की जांच करने पहुंचे तो बच्चों ने अपने साथ हुई पिटाई और पिटाई के बाद हो रहे दर्द और सूजन की जानकारी संकुल प्रभारी को दी। 5 साल से 8 साल तक के बच्चों की इस तरह हुई पिटाई से संकुल प्रभारी भी हतप्रभ हैं। हालांकि, शिक्षा विभाग पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है। पालकों ने पूरे मामले की सूचना मीडिया को दी। पिटाई के मामले पर परिजनों का कहना है कि शिक्षक को स्कूल से हटाया जाए। एवं दूसरे की पदस्थापना स्कूल में करने की मांग की है।