छत्तीसगढ़

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को लगा जोरदार झटका, MS धोनी का प्रमुख तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी टूर्नामेंट से बाहर

नई दिल्‍ली। आईपीएल 2023 से पहले चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को जोरदार झटका लगा है। प्रमुख तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को शुक्रवार को अपना पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेलना है।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को मुकेश चौधरी के विकल्‍प की घोषणा करना बाकी है। बता दें कि चौधरी एनसीए में पीठ की चोट से उबरने में जुटे हुए हैं। मगर वो अब तक फिट नहीं हो पाए हैं। महाराष्‍ट्र के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का प‍िछले सीजन में प्रदर्शन खराब रहा था, लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। 26 साल के मुकेश चौधरी ने 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 46 रन देकर चार विकेट लेना था। चौधरी ने अपना आखिरी मुकाबला महाराष्‍ट्र और सौराष्‍ट्र के बीच 2 दिसंबर 2022 को खेला था, जो कि विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच था।

बता दें कि मुकेश चौधरी आईपीएल 2023 से बाहर होने वाले चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। सीएसके ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर सिसांडा मगाला को जैमिसन के विकल्‍प के रूप में शामिल किया था। देखना दिलचस्‍प होगा कि धोनी अपनी टीम में जैमिसन और चौधरी की कमी की भरपाई कैसे करेंगे।