नईदिल्ली :: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आगाज काफी शानदार तरीके से देखने को मिला जिसमें गतविजेता गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 4 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से मैच को अपने नाम किया. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम की तरफ से मैदान पर शानदार फील्डिंग देखने को मिली, जिसमें डीवोन कॉनवे का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
गुजरात की पारी के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर साई सुदर्शन ने स्वीप शॉट खेलते हुए गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने का प्रयास किया, इसी दौरान वहां पर फील्डिंग कर रहे डीवोन कॉनवे ने गेंद को रोकने के लिए सीधे डाइव लगाते हुए गेंद को पैर से रोककर उसे बाउंड्री के पार नहीं जाने दिया. कॉनवे के इस प्रयास की जमकर तारीफ भी हर तरफ देखने को मिली.
इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो डीवोन कॉनवे बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके थे, जिसमें उन्हें सिर्फ 1 के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेज दिया था. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली जिन्होंने 50 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली.
शुभमन की पारी पड़ी ऋतुराज पर भारी
ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में 178 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. इसके बाद गुजरात की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन गिल ने सिर्फ 36 गेंदों में 63 रनों की पारी खेलकर इस मैच को पूरी तरह से गुजरात टाइटंस की तरफ करने का काम किया. इस मुकाबले को अंत में गुजरात की टीम ने 5 विकेट से मैच को अपने नाम करने के साथ प्वाइंट्स टेबल पर भी अपना खाता खोल लिया है.