नईदिल्ली : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ के सीक्वल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर ने फिल्म के सीक्वल पर काम करना भी शुरु कर दिया है। इस दौरान खबर है कि ऋषभ बहुत जल्द पॉलिटिक्स में एंट्री करने जा रहे हैं।
वायरल हो रहे इस खबर को लेकर अब एक्टर का रिएक्शन सामने आया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को इस बात की सच्चाई बताई है। ऋषभ ने राजनीति में शामिल होने को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है। उन्होंने बताया है कि वह राजनीति में शामिल नहीं हो रहे हैं।
उन्होंने एक ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए कहा कि एक्टर पॉलिटिक्स में एंट्री नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह झूठी खबर है कह दें कि एक अप्रैल है कुछ लोगों ने मुझे एक खास पार्टी के सपोर्टर के रूप में पेश किया है। मैं कभी भी राजनीति जॉइन नहीं करने वाला हूं।
ऋषभ के इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि एक्टर को में पॉलिटिक्स जॉइन करना चाहिए और वह उनको सपोर्ट भी करेंगे। इस पर एक्टर ने रिएक्शन देते हुए कहा है कि उन्हें राजनीति में सपोर्ट की जरूरत नहीं है साथ ही उन्होंने फैंस से अपील की है कि प्लीज मेरी फिल्मों को सपोर्ट करें।यह मेरे लिए काफी है।
बता दें कि ‘कांतारा’ की सक्सेस के बाद ऋषभ शेट्टी ने फिल्म के दूसरे पार्ट का एलान कर दिया है। फिल्म के दूसरे पार्ट में ‘कांतारा’ से पहले की कहानी बताई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,’कांतारा 2′ की कहानी सीक्वल नहीं होगी, बल्कि प्रीक्वल होगी और इस पार्ट की कहानी में पहले पार्ट की कहानी से ज्यादा दमदार होगी।