नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अय्यर को पीठ के हिस्से की सर्जरी से गुजरना होगा और इसी वजह से वो आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गए हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाना है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को सर्जरी के लिए विदेश जाना होगा और वो ट्रेनिंग शुरू करने से पहले कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहेंगे। याद दिला दें कि पीठ के निचले हिस्से में दर्द से परेशान होने के कारण श्रेयस अय्यर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट से बाहर हुए थे।
फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके। श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से इस चोट से परेशान हैं। भारत के बांग्लादेश दौरे के बाद वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे। ध्यान देने वाली बात है कि दोनों मौके पर उनकी कमर में सूजन थी। श्रेयस अय्यर के बाहर होने से भारतीय खेमे में मायूसी छाएगी क्योंकि उन्होंने मिडिल ऑर्डर में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करके स्थिरता प्रदान की थी।
बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नितीश राणा को अंतरिम कप्तान नियुक्त किया है। केकेआर के लिए दो दिन में यह दूसरी बुरी खबर है। हाल ही में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भी आईपीएल 2023 से अपना नाम वापस ले लिया था। शाकिब अल हसन ने निजी कारणों और राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया। बांग्लादेश के कप्तान ने केकेआर के अधिकारियों को आईपीएल 2023 से बाहर होने की जानकारी दे दी है।
कोलकाता नाइटराइडर्स की आईपीएल 2023 में शुरुआत खराब रही। मोहाली में पंजाब किंग्स के हाथों केकेआर को डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर सात रन से शिकस्त मिली। अब केकेआर का अगला मुकाबला गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर होना है। केकेआर की कोशिश अपने होमग्राउंड पर जीत का खाता खोलने की होगी।