नईदिल्ली : सनथ जयसूर्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पुराने कार की तस्वीर साझा की है। ये तस्वीर उनके 27 साल पुराने ऑडी कार की है, जो उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’बनने पर दी गयी थी। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
ये तस्वीर साल 1996 वर्ल्ड कप से जुड़ी हुई है। दरअसल, सनथ जयसूर्या को 27 साल पहले वर्ल्ड कप के फाइनल में मैन ऑफ द सीरीज बनने पर ये लाल ऑडी कार दी गयी थी। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी कार के साथ एक और फोटो शेयर की है जिसमें वो कार के साथ नजर आ रहे हैं।
बता दें कि 1996 वर्ल्ड कप में सनथ जयसूर्या ने 6 मैचों में 221 रन बनाए और 7 विकेट लिए थे। इस फोटो के साथ पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने लिखा, ‘गोल्डन मेमोरीज’, 1996 का वर्ल्ड कप मैन ऑफ द सीरीज की कार। इस जर्मन की ऑडी कंपनी ने साल 1994 में पेश किया था। इसका ऑडी ए4 नाम है जिसे वर्तमान में भी अपडेट किया जा रहा है।
बता दें कि ऑडी ने साल 2022 में इस कार को दो नए कलर वेरिएंट में पेश किया था और दो नए फीचर्स को भी अपडेट किया गया था। इस कार को तीन वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। ऑडी ए4 की भारत में कीमत की बात करें तो यहां इसकी शुरूआती कीमत 40.81 लाख रुपये से लेकर 50.99 लाख रुपये है जो एक्स शोरुम की कीमत है। बता दें कि कंपनी इसका अभी भी प्रोडक्सन कर रही है।
सनथ जयसूर्या के पोस्ट की बात करें तो उनके फैस भी जमकर इस तस्वीर पर अपना कमेंट कर रहे हैं। 27 साल पुरानी इस फोटो को देखकर एक यूजर ने लिखा है आखिर वो पल कैसे भूल सकते हैं। तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि ये पहला मौका था जब बचपन में मैंने पहली बार ऑडी देखी थी। बता दें कि साल 1996 के फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।