छत्तीसगढ़

IPL 2023: ऋतुराज गायकवाड़ के पास ऑरेंज कैप, गेंदबाजों में मार्क वुड नंबर-1

नईदिल्ली : गत चैंपियन गुजरात टाइटंस की जीत का सफर आईपीएल के 16वें सीजन में भी जारी है। उसने शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल की है। उद्घाटन मैच में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के बाद उसने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी जीत हासिल कर ली है। गुजरात ने मंगलवार (चार अप्रैल) को दिल्ली को उसके होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में छह विकेट से हरा दिया।

गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ जीत के साथ ही अंक तालिका में पहला स्थान भी हासिल कर लिया है। उसके दो मैचों में चार अंक हो गए हैं। गुजरात का नेट रनरेट 0.700 है। लगातार दूसरी हार के बाद भी दिल्ली को फायदा हुआ है। वह आठवें नंबर आ गया है। उसका नेट रनरेट -1.703 है। लखनऊ सुपर जाएंट्स चौथे स्थान पर खिसक गई है। वहीं, पिछले साल की उपविजेता टीम राजस्थान रॉयल्स दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे स्थान पर है।

गायकवाड़ के सिर ऑरेंज कैप
इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ शीर्ष पर हैं। उन्होंने दो मैचों में 149 रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 37 रन बनाए। वह दो मैचों में 93 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। दिल्ली के खिलाफ 62 रन की पारी खेलने वाले गुजरात के साई सुदर्शन पांचवें नंबर पर आ गए हैं। उनके दो मैचों में 84 रन हैं।

टूर्नामेंट के टॉप-5 बल्लेबाज (4-4-2023 तक)

बल्लेबाजटीममैचरन
ऋतुराज गायकवाड़चेन्नई सुपरकिंग्स2149
कायेल मेयर्सलखनऊ सुपर जाएंट्स2126
डेविड वॉर्नरदिल्ली कैपिटल्स293
तिलक वर्मामुंबई इंडियंस184
साई सुदर्शनगुजरात टाइटंस284

पर्पल कैप की रेस में मार्क वुड आगे
लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं। वह दो मैचों में आठ विकेट लेकर शीर्ष पर हैं। गुजरात के मोहम्मद शमी और राशिद खान उनके करीब हैं। दोनों के पांच-पांच विकेट हैं। शमी और राशिद ने दिल्ली के खिलाफ तीन-तीन विकेट लिए।

टूर्नामेंट के टॉप-5 गेंदबाज (4-4-2023 तक)

गेंदबाजटीममैचविकेट
मार्क वुडलखनऊ सुपर जाएंट्स28
राशिद खानगुजरात टाइटंस25
रवि बिश्नोईलखनऊ सुपर जाएंट्स25
मोहम्मद शमीगुजरात टाइटंस25
युजवेंद्र चहलराजस्थान रॉयल्स14