मुंबई : आईपीएल 2023 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला गया। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। शाहरुख खान की केकेआर टीम दो बार चैंपियन बन चुकी है, जबकि आरसीबी को अब भी अपना पहला खिताब जीतना है।
आरसीबी के महान बल्लेबाजों में से एक रहे एबी डिविलियर्स भी अपनी टीम को चैंपियन बनते देखना चाहते हैं। हाल ही में उन्हें आरसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। केकेआर बनाम आरसीबी मैच से पहले एबी डिविलियर्स और उनकी पत्नी डेनिएल डिविलियर्स ने एक शो के दौरान ‘क्विक फायर राउंड’ में हिस्सा लिया। इसमें उनसे सवाल किए गए और उन्हें एक शब्द में जवाब देना था।
दोनों से पहला सवाल पूछा गया कि उनका पसंदीदा कलाकार कौन है? इसके जवाब में दोनों ने एकसाथ ‘कोल्डप्ले’ कहा। ‘कोल्डप्ले’ एक म्यूजिकल रॉक बैंड है, जिसके लीड सिंगर क्रिस मार्टिन हैं। इसके बाद दोनों से पसंदीदा खाने के बारे में पूछा गया, तो इसके जवाब में दोनों ने एकसाथ जवाब दिया ‘सूशी’। हालांकि, जब दोनों से आईपीएल में उनके पसंदीदा टीम के बारे में पूछा गया तो डेनिएल का जवाब चौंकाने वाला था।
पसंदीदा टीम के जवाब में डिविलियर्स ने ‘आरसीबी’ का नाम लिया, जबकि डेनिएल ने ‘केकेआर’ का नाम लिया। इसके बाद जब उन्होंने एबी डिविलियर्स की ओर देखा तो उनकी शक्ल देखने लायक थी। अपनी पसंदीदा टीम के बारे में बताते हुए डेनिएल ने कहा- वह शाहरुख खान की टीम है। शाहरुख मेरे प्यार हैं। इस जवाब से एबी डिविलियर्स हैरान दिखे और कहा- क्या आप मजाक कर रही हैं? हालांकि, गुरुवार को आरसीबी पर केकेआर की जीत से डेनिएल काफी खुश होंगी I
मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 204 रन का विशाल टोटल खड़ा किया था। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 44 गेंदों में 57 रन, रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने कमाल की पारी खेलते हुए 29 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रन बनाए। इसके अलावा केकेआर का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वेंकटेश अय्यर तीन रन, मनदीप सिंह शून्य, कप्तान नीतीश राणा एक रन, आंद्रे रसेल शून्य पर आउट हुए। आखिर में उमेश यादव छह रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी की ओर से डेविड विली और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, सिराज, ब्रेसवेल और हर्षल को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में आरसीबी की शुरुआत शानदार रही। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 29 गेंदों में 44 रन जोड़े। हालांकि, पांचवें ओवर से मैच पलटना शुरू हुआ, जब सुनील नरेन ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद तो बैंगलोर के बल्लेबाज कोलकाता के स्पिन जाल में फंस गए। कोहली, 21, कप्तान डुप्लेसिस 23, ब्रेसवेल 19, मैक्सवेल पांच, हर्षल शून्य, शाहबाज एक, दिनेश कार्तिक नौ, अनुज रावत एक, कर्ण शर्मा एक और आकाश दीप 17 रन बनाकर आउट हुए। डेविड विली 20 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, सुयश शर्मा को तीन विकेट मिला। सुनील नरेन को दो और शार्दुल को एक विकेट मिला।