छत्तीसगढ़

IPL 2023: सिर्फ 2 खिलाड़ियों के भरोसे RCB? सहवाग ने एक भारतीय को तो बाहर ही करने की बात कह दी

नई दिल्ली. आईपीएल का 9वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए किसी सदमे से कम नहीं रहा. पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने वाली ये टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 81 रनों से हार गई. इस हार के बाद आरसीबी की बैटिंग यूनिट पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने तो यहां तक कह दिया कि आरसीबी शायद इस वक्त एक या दो खिलाड़ियों के भरोसे ही खेल रही है. सहवाग ने ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक के खिलाफ भी बयान दिया. साथ ही उन्होंने इशारों ही इशारों में एक भारतीय क्रिकेटर को बाहर करने की सलाह दे डाली.

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि आरसीबी सिर्फ विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी पर निर्भर नहीं रह सकती. ऐस लग रहा है जब ये दोनों रन बनाएंगे तभी आरसीबी जीतेगी. ऐसा नहीं हो सकता. सहवाग बोले कि मैक्सवेल को योगदान देना होगा. दिनेश कार्तिक को भी रन बनाने होंगे. दूसरे बल्लेबाजों का योगदान भी अहम है.

अनुज रावत की जगह कोई और ढूंढो?

आरसीबी ने कोलकाता के खिलाफ इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर अनुज रावत को उतारा. लेकिन वो फ्लॉप रहे. इसपर सहवाग ने कहा कि अनुज को अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा. साथ ही उन्होंने आरसीबी को सलाह दे डाली कि अगर उनसे अच्छा कोई बल्लेबाज उनके स्क्वाड में है तो उसे मौका दिया जा सकता है.

बैंगलोर की बल्लेबाजी फेल

बता दें ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. जिस पिच पर केकेआर ने 204 रन बनाए वहां आरसीबी 123 रनों पर ढेर हो गई. सबसे ज्यादा 23 रन फाफ डुप्लेसी ने बनाए. विराट कोहली सिर्फ 21 रन बना पाए. लेकिन ग्लेन मैक्सवेल 5, शाहबाज अहमद 1 रन बनाकर आउट हो गए. दिनेश कार्तिक ने 9 ही रन बनाए. हर्षल पटेल तो खाता तक नहीं खोल सके. अनुज रावत 1 रन का योगदान दे पाए. आरसीबी का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया. यही वजह है कि वीरेंद्र सहवाग ने बैटिंग लाइनअप पर सवाल खड़ा किया है.