नईदिल्ली । आईपीएल के 16वें सीजन के 9वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का हिस्सा ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उनकी पारी के दम पर केकेआर मुकाबले में एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. शार्दुल ने इस मैच में 68 रनों की शानदार पारी खेली जिसके बाद कोलकाता टीम के मालिक बॉलीवुड स्टार किंग खान ने भी शार्दुल का अभिवादन खड़े होकर ताली बजाकर किया.
इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला था, जिसमें टीम ने सिर्फ 89 के स्कोर तक अपनी आधी टीम गंवा दी थी. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर 6वें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी सिर्फ 47 गेंदों में करते हुए केकेआर की टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकालने के साथ स्कोर को भी 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.
शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में 29 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली जिसके बाद वह मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए. जब शार्दुल वापस पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तो उस समय केकेआर टीम के खिलाड़ियों के अलावा टीम के मालिक शाहरुख खान ने भी खड़े होकर उनकी इस पारी की सराहना की.
कोलकाता ने मुकाबले में एकतरफा दर्ज की जीत
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शार्दुल ठाकुर की शानदार पारी के दम पर 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम की शुरुआत तो काफी तेज देखने को मिली जिसमें पहले विकेट के लिए कोहली और फाफ के बीच में 44 रनों की साझेदारी देखने को मिली.
यहां से आरसीबी की टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती चली गई जिसके चलते टीम 17.4 ओवरों में 123 रन बनाकर सिमट गई. कोलकाता की टीम ने जहां मुकाबले को 81 रनों से अपने नाम किया तो वहीं टीम की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए थे.