छत्तीसगढ़

क्‍या चल रहा है?, विराट कोहली ने याद किया वो पल, जब फ्लाइट में एक फैन ने उन्‍हें दी थी बैटिंग टिप्‍स

नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने एक मजेदार किस्‍सा साझा किया जहां फैन ने उन्‍हें बैटिंग टिप्‍स दी थीं। यह किस्‍सा 2014 का है, जब भारतीय टीम दिल्‍ली से कोच्चि जा रही थी।

आरसीबी के दूसरे पोडकास्‍ट में कोहली ने याद किया जब एक फैन ने उन्‍हें अगले मैच में शतक जमाने को कहा था और वो उस समय तत्‍कालीन कप्‍तान एमएस धोनी को कप्‍तानी की टिप्‍स भी दे रहा था।

फैन ने क्‍या कहा

आरसीबी के पूर्व कप्‍तान कोहली ने याद किया, ‘यह घटना 2014 की है जब मेरे ज्‍यादा रन नहीं बन रहे थे और कुछ वनडे में मैं कम स्‍कोर पर आउट हो गया था। हम दिल्‍ली से कोच्चि जा रहे थे और टीम को सामने की रो में जगह मिली थी। एक आदमी चलता हुआ आया, जो कि एमएस धोनी का बड़ा फैन था और वो चेन्‍नई का था। जब मैं अपनी सीट से उठा तो उसने मुझे देखा और कहा- कोहली क्‍या चल रहा है? मैं आपसे अगले मैच में शतक की उम्‍मीद कर रहा हूं।’

कोहली ने क्‍या जवाब दिया

कोहली ने आगे बताया, ‘मैं तब युवा था। उसने जो कहा, वो मुझे सहज नहीं लगा। मैंने उससे पूछा कि आप किस कंपनी में हैं और किस पद पर काम करते हैं। मैंने उसे कहा कि आप अगले तीन महीने में चेयरमैन बन जाएंगे। जब उन्‍होंने पूछा कि ये कैसे संभव है तो मैंने उन्‍हें समझाना चाहा कि मैं भी कोशिश कर रहा हूं, लेकिन ये कोई वीडियो गेम नहीं है।’

धोनी को मिली सलाह

पूर्व कप्‍तान ने याद किया कि कैसे एमएस धोनी ने अपना धैर्य कायम रखा जबकि फैन उन्‍हें टीम संयोजन के बारे में टिप्‍स दे रहा था। जब खिलाड़‍ियों ने फैन को कोच कहना शुरू किया तो सभी लोग ठहाके लगाने लगे। कोहली ने कहा, ‘वो एमएस से मिला और उत्‍साहित था। मगर उसने टीम संयोजन और कप्‍तानी को लेकर बातचीत की और टिप्‍स देना शुरू कर दी।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘धोनी काफी शांत थे और उसे सुन रहे थे। फिर पूरी टीम चिल्‍लाने लगी- कोच, कोच! क्‍योंकि वो हर किसी को कुछ सलाह दे रहा था और तब माहौल पूरा खुशनुमा हुआ और वो फैन हंसते हुए अपनी सीट पर चला गया। यह मजेदार पल था।’